अपडेटेड 6 June 2024 at 16:51 IST

'जमनापार' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं वरुण बडोला, शो से जुड़ा सबसे यादगार सीन किया शेयर

एक्टर वरुण बडोला इन दिनों अपनी स्ट्रीमिंग एस्पिरेशनल ड्रामा सीरीज 'जमनापार' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने इस शो से जुड़ा अपना सबसे यादगार सीन शेयर किया।

Varun Badola
वरुण बडोला का यादगार सीन | Image: IANS

Varun Badola Shared Most Memorable Scene Related Jamnapar: एक्टर वरुण बडोला इन दिनों अपनी स्ट्रीमिंग एस्पिरेशनल ड्रामा सीरीज 'जमनापार' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने इस शो से जुड़ा अपना सबसे यादगार सीन शेयर किया। सीरीज में वरुण बडोला ने शांतनु बंसल के पिता का रोल निभाया है।

सीरीज से अपना पसंदीदा सीन शेयर करते हुए वरुण बडोला ने कहा, ''यह पिता और बेटे के बीच का लास्ट सीन है, जहां पिता अपने बेटे के साथ बीयर पीने का फैसला करता है। वह जिंदगी और गलतियों को लेकर बात करता है। वह अपनी गलतियों को मानता है और अपने बेटे को अपनी पसंद के अनुसार जीने की पूरी आज़ादी देता है।'' उन्होंने बताया कि सीन में कुछ भी नाटक नहीं था, लेकिन यह इतना बढ़िया लिखा गया था। यह सही मायने में लोगों के दिलों को छू गया। कभी-कभी सीधी-सादी बातचीत सबसे खूबसूरत होती है।

एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के तेजी से बढ़ते चलन के बारे में कहा, ''मैं कहूंगा कि यह थोड़ा पहले होना चाहिए था। कोविड-19 महामारी के दौरान, जब कई फिल्में और टीवी शो रुके हुए थे, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने प्रभावी रूप से इस कमी को पूरा किया।'' उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग कहानियां सुनाते हैं और मेरा मानना ​​है कि हर अच्छी कहानी का अंत होना चाहिए। भले ही आप कई सीजन बनाएं, लेकिन आपको कम से कम उन सीजन के बीच अपनी कहानी पर काम करने का समय तो मिलता ही है।"

'जमनापार' की कहानी शांतनु बंसल की है, जो दिल्ली के जमनापार यानी ईस्ट दिल्ली की है। शांतनु का किरदार ऋत्विक सहोरे ने निभाया है। वह साउथ दिल्ली में किसी कॉर्पोरेट में काम कर अपने सपनों को पूरा करना चाहता है। जिंदगी को लेकर उसका नजरिया पिता से बेहद अलग है। पिता और बेटे की ख्वाहिशों में भी जमीन-आसमान का फर्क है। शो में सृष्टि गांगुली रिंदानी, अंकिता सहिगल, रघु राम लीड रोल में हैं। 'जमनापार' वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर 24 मई को रिलीज हो चुकी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… जगमोहन की अम्मा, बनराकस की चायबाजी...चुनाव नतीजों के बीच छाया पंचायत 3

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 16:51 IST