अपडेटेड 7 July 2025 at 11:52 IST
एक फ्रेम में कैप्चर हुईं दो कोमोलिका! हिना खान और उर्वशी ढोलकिया को साथ देख फैंस की यादें हुई ताजा, एकता कपूर क्या बोलीं?
'कसौटी जिंदगी की' की बात हो और खलनायिका का किरदार अदा करने वाली कोमोलिका का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हाल ही में एक फ्रेम में दो-दो कोमोलिका कैप्चर हुईं जिसने फैंस की यादें ताजा कर दीं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Hina Khan-Urvashi Dholakia: छोटे पर्दे का पॉपुलर शोबिज 'कसौटी जिंदगी की' की बात हो और उसमें खतरनाक लेडी विलेन कोमोलिका का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में अगर एक नहीं बल्की दो-दो कोमोलिका साथ नजर आ जाएं तो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। हाल ही में एकता कपूर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्वशी ढोलकिया और हिना खान साथ नजर आईं। दोनों कोमोलिका को यूं साथ देख फैंस की यादें ताजा हो गईं।
दरअसल, टीवी क्वीन एकता कपूर ने रविवार (6 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील पोस्ट की जिसमें एक ही फ्रेम में दो-दो कोमोलिका कैप्चर हुईं। एकता कपूर ने वीडियो की शुरुआत में कहा, 'एक नहीं दो कोमोलिका।' चंद सेकंड में उर्वशी ढोलकिया और हिना खान की एंट्री हुई। इस दौरान बैकग्राउंड में पुराना कोमोलिका वाला पॉपुलर म्यूजिक बजा जो आज भी लोगों के जहन में ताजा है। दोनों बिल्कुल कोमोलिका वाले सिग्नेचर पोज में अपनी लटों को गोल-गोल घुमाते हुए नखरे दिखाती दिखाई दीं। दोनों कोमोलिका को एक ही फ्रेम में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
उर्वशी ढोलकिया ओजी हैं- हिना खान
इस फनी रील को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा 'एक रील के प्राइज में दो दो!'इस पर हिना खान ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'उर्वशी ढोलकिया ओजी हैं और हमेशा रहेंगी, लेकिन ये मजेदार था।' वहीं दूसरी ओर उर्वशी ने भी दिल वाली और हंसने वाली इमोटिकॉन के साथ रिएक्ट किया। अब इस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने हिना खान की तारीफ की तो वहीं कुछ अन्य ने मेकर्स से इसके अगले सीजन के लाने की डिमांड कर डाली।
7 सालों तक चला था 'कसौटी जिंदगी की'
बताते चलें कि हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका की भूमिका निभाई थी। इसका पहला पार्ट यानी 'कसौटी जिंदगी की' 29 अक्टूबर 2001 से 28 फरवरी 2008 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था। इसमें स्टार-क्रॉस जोड़ी अनुराग और प्रेरणा की कहानी, उनके प्यार और जिंदगी के कई फेजेस के साथ-साथ उनके बच्चों और पोते-पोतियों की जर्नी को दिखाया गया था।
Advertisement
इस पॉपुलर शो में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का किरदार अदा किया था। यही वजह है कि आज भी उनका नाम कोमोलिका के साथ जुड़ा हुआ है। उनके किरदार ने 2000 के दशक की टीवी इंडस्ट्री में विलेन की परिभाषा बदल दी थी। उनकी एंट्री, स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। ऐसे में इस रील ने दर्शकों को एक बार फिर से उसी दौर में पहुंचा दिया जब शाम होते ही दर्शक टीवी के सामने 'कसौटी जिंदगी की' देखने के लिए बैठ जाया करते थे। खैर, उर्वशी हो या हिना... कोमोलिका का जलवा किस कदर बरकरार है इस वीडियो को मिल रहे प्यार ने एक बार फिर साबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरा परिवार…
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 11:51 IST