अपडेटेड 2 January 2026 at 16:43 IST

‘तुमसे दूर जाना…’; शादी के 11 साल बाद हुआ मशहूर टीवी एक्टर का तलाक? पत्नी का नोट हुआ वायरल

Krrip Kapur Suri Divorce: स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' में नजर आ रहे मशहूर टीवी एक्टर कृप कपूर सूरी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Krrip Kapur Suri Divorce
Krrip Kapur Suri Divorce | Image: instagram

Krrip Kapur Suri Divorce: स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' में नजर आ रहे मशहूर टीवी एक्टर कृप कपूर सूरी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि शादी के 11 साल बाद उनका अपनी पत्नी सिमरन कौर से तलाक हो गया है।

टेली चक्कर की रिपोर्ट की मुताबिक, कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर के बीच काफी समय से दिक्कतें चल रही थीं लेकिन अब आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है। 

कृप कपूर सूरी का हुआ सिमरन से तलाक

कृप और सिमरन की शादी 6 दिसंबर 2014 को हुई थी और 2020 में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। अपनी लाडली का नाम कपल ने रे कपूर सूरी रखा है। पोर्टल ने एक्टर के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि पत्नी से अलग होने के बाद वह रे की देखभाल कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि कृप कपूर सूरी और सिमरन कौर पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे और हाल ही में उनका कानूनी तौर पर तलाक भी हो चुका है। तलाक के बाद एक्टर ने ही कथित तौर पर बेटी की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement

सिमरन कपूर सूरी ने किया सेपरेशन का ऐलान?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन कपूर सूरी ने 1 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक पोस्ट शेयर करके कृप कपूर सूरी से अपने तलाक की आधिकारिक घोषणा की है। वायरल पोस्ट के मुताबिक, सिमरन ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा है-

"आपसे @iamkrripkapursuri अलग होना मेरी कमजोरी नहीं थी। खुद के प्रति सच्चा रहना ही मेरी बहादुरी थी। मुझे फिर से शुरुआत करने की इजाजत है। मुझे बिना किसी गिल्ट के मुस्कुराने की अनुमति है। अपनी बेटी रे को थामे हुए। खुद को और भी करीब से थामे हुए। यह 'लव मैरिज' का चैप्टर गरिमा के साथ खत्म होता है।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह की Dhurandhar को ‘प्रोपेगेंडा’ बताने वालों पर भड़के सुधीर मिश्रा, बोले- तो तुम ऐसी फिल्म बना लो जो…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 16:43 IST