अपडेटेड 2 January 2026 at 15:47 IST
रणवीर सिंह की Dhurandhar को ‘प्रोपेगेंडा’ बताने वालों पर भड़के सुधीर मिश्रा, बोले- तो तुम ऐसी फिल्म बना लो जो…
Sudhir Mishra on Dhurandhar: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने इसकी तारीफ की है जिसमें मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sudhir Mishra on Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने इसकी तारीफ की है जिसमें मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ना केवल फिल्म की तारीफों के पुल बांधे, बल्कि जब किसी ने इसे ‘प्रोपेगेंडा’ बताया, तो सुधीर ने उसे भी करारा जवाब दिया है।
सुधीर मिश्रा ने स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने आदित्य धर के डायरेक्शन की भी तारीफ की और सभी कलाकारों के काम को जमकर सराहा।
फिल्म ‘धुरंधर’ के बचाव में आए सुधीर मिश्रा
जब एक एक्स यूजर ने सुधीर से पूछा कि "क्या आदित्य धर और विवेक अग्निहोत्री में उन्नाव पीड़िता पर फिल्म बनाने की हिम्मत है?" तो इसपर फिल्ममेकर जवाब देते हैं कि “हममें से किसी एक में तो हिम्मत है। एक फिल्म बन रही है जिसे आप जल्द ही देखेंगे। प्लीज हम सबको बॉलीवुड नाम के एक ही ब्रांड के अंदर रखना बंद करें। हम सब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और हम सब अलग-अलग हैं”।
उन्होंने आगे ‘धुरंधर’ को एक ‘बेहतरीन फिल्म’ बताते हुए आदित्य धर को ‘काबिल डायरेक्टर’ बताया। उन्होंने लिखा कि “एक्टिंग शानदार थी। फिल्ममेकिंग में सबसे मुश्किल चीज होती है दर्शकों को माहौल महसूस कराने की डायरेक्टर की क्षमता। आदित्य धर ने अपने बेमिसाल सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर के साथ ऐसा कर दिखाया। कलाकारों का चयन, छोटे किरदारों समेत, एकदम सटीक है। मैं बेशक एक अलग तरह का फिल्ममेकर हूं”।
Advertisement
‘धुरंधर’ को ‘प्रोपेगेंडा’ बताने वालों से बोले सुधीर मिश्रा
जब एक अन्य यूजर ने लिखा कि “धुरंधर एक प्रोपेगेंडा है, जो लोकप्रिय राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक मानसिकता का फायदा उठाकर पैसा कमाने के नापाक इरादे से काम कर रहा है”।
तो इसपर सुधीर साफ-सीधे शब्दों में जवाब देते हैं- “एक ऐसी दमदार फिल्म बनाइए, जिसमें एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के सभी गुण हों, जो इसे काउंटर करे।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 15:47 IST