अपडेटेड 1 January 2026 at 23:31 IST

Ikkis Day 1: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग, ‘धुरंधर’ की आंधी के बीच भी कमा डाले इतने करोड़

Ikkis Box Office Collection Day 1: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' आखिरकार आज 1 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जानिए पहले दिन इसने कितने कमाए।

Follow : Google News Icon  
Ikkis Box Office Collection
Ikkis Box Office Collection | Image: instagram

Ikkis Box Office Collection Day 1: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ आखिरकार आज 1 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी थिएटर में अपना डेब्यू किया है। अब इसके ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसे देख मेकर्स की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।

फिल्म ‘इक्कीस’ सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे। अगस्त्य फिल्म में शहीद अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र ने उनके पिता का रोल निभाया है। 

धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ को मिली बढ़िया ओपनिंग

Sacnilk ने ‘इक्कीस’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो कमाल के हैं। अबतक सामने आए नंबर की माने तो, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग सात करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म के लिए ऐसी शुरुआत बाकी एक न्यू ईयर का तोहफा है। ‘इक्कीस’ को न्यू ईयर की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। 

‘धुरंधर’ के क्रेज के बावजूद ‘इक्कीस’ की बंपर शुरुआत

सबसे कमाल की बात ये है कि रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की आंधी के बीच भी फिल्म ‘इक्कीस’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतनी धुआंधार शुरूआत की है। प्री-सेल में फिल्म ‘इक्कीस’ के लगभग 4-5 करोड़ रुपये से शुरुआत करने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अबतक सामने आए आंकड़ों में तो इसने उम्मीद से कही गुना बेहतर परफॉर्म किया है।

Advertisement

बता दें कि परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। यही कारण है कि उनकी बायोपिक का नाम 'इक्कीस' रखा गया है। ये पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसे एक हफ्ते आगे खिसका दिया। आज न्यू ईयर के दिन फिल्म ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

ये भी पढ़ेंः Review: 'धुरंधर' के तूफान के बीच अगत्स्य नंदा की Ikkis रिलीज, धर्मेंद्र को देख इमोशनल हुए फैंस, लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 23:31 IST