अपडेटेड 1 January 2026 at 12:38 IST

Review: 'धुरंधर' के तूफान के बीच अगत्स्य नंदा की Ikkis रिलीज, धर्मेंद्र को देख इमोशनल हुए फैंस, लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Ikkis Movie X Review: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में वो शहीद अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, मूवी में धर्मेंद्र को पर्दे पर देख कई फैंस इमोशनल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Ikkis X Review
Ikkis X Review | Image: Republic World

Ikkis X Review: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान जारी है। इस बीच आज, 1 जनवरी को सिनेमाघरों में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस' ने भी दस्तक दे दी है। ये फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे। अगस्त्य फिल्म में शहीद अरुण खेत्रपाल के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, धर्मेंद्र उनके पिता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। जानते हैं फिल्म देख पब्लिक इसे कैसे रिव्यूज दे रहे हैं?

'इक्कीस' फिल्म के जरिए लोगों को आखिरी बार धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है। दिग्गज एक्टर ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में इस फिल्म में उन्हें देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। वहीं, ये अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की पहली फिल्म है।

'इक्कीस' को X को मिल रहे ऐसे रिव्यू 

'इक्कीस' श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में अगस्त्य, धर्मेंद्र और सिमर के अलावा जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं। वो पाक अफसर ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर के रोल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ही लड़ाई में अरुण खेत्रपाल को शहीद किया था। फिल्म देख सोशल मीडिया पर लोग 'इक्कीस' को लेकर अपने रिव्यू शेयर करते नजर आ रहे हैं...

एक यूजर ने लिखा, "इक्कीस शानदार है, देशभक्ति और वीरता अपने पीक पर है। श्रीराम सर का डायरेक्शन और स्क्रिप्टिंग बहुत अच्छी है। अगस्त्य और धरम पाजी जबरदस्त हैं, और दीपक डोबरियाल सरप्राइज पैकेज हैं। फिल्म देखते समय, आप सीधे युद्ध के मैदान में होंगे, खून खौल रहा होगा।"

Advertisement

दूसरे ने कहा, "इक्कीस देख रहा हूं। इंटरवल का टाइम है और अब तक यह जबरदस्त है। देखने में शानदार और #Fury जैसी ही थ्रिल से भरपूर।
स्क्रीन पर धर्मेंद्र को देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं, जैसे कोई सदाबहार कहानी सामने आ रही हो। अभी से आपकी याद आ रही है, धरम पाजी।"

बता दें कि फिल्म परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। इसलिए इस फिल्म का नाम 'इक्कीस' रखा गया है। ये पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसे एक हफ्ते आगे खिसका दिया। आज न्यू ईयर के दिन फिल्म ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।

Advertisement

धुरंधर के सामने कैसा रहेगी 'इक्कीस' की परफॉर्मेंस?

'इक्कीस' ऐसे समय में आई है, जब 4 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का कब्जा है। इसके सामने कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' और कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' तो बुरी तरह पस्त हो गई। देखना होगा कि अब इक्कीस का हाल कैसा रहता है?

यह भी पढ़ें: 1100 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं रुक रही 'धुरंधर' की कमाई, साल के आखिरी दिन भी खूब छापे नोट, अब इन फिल्मों का करेगी शिकार!

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 12:38 IST