अपडेटेड 9 February 2025 at 19:56 IST

'ये प्यार शायद थोपा गया...', Vicky Jain ने बोला कुछ ऐसा, Ankita Lokhande का पारा हो गया हाई; शॉक्ड रह गए सभी

Ankita Lokhande-Vicky Jain: कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 के नए प्रोमो में विक्की जैन ने कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर अंकिता लोखंडे का पारा हाई हो गया।

Follow : Google News Icon  
Ankita Lokhande Vicky Jain
Ankita Lokhande Vicky Jain | Image: Instagram/Video Grab

Ankita Lokhande-Vicky Jain: कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 धमाकेदार एंट्री कर चुका है। इस शो में कुकिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज भी मिल रहा है। यही वजह है कि ‘लाफ्टर शेफ 2’ ने टीआरपी चार्ट पर मजबूत शुरुआत की और दूसरे सीजन ने भी दर्शकों के दिलों में घर कर लिया है। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें विक्की ने कुछ ऐसा बोल दिया जिस पर अंकिता का पारा हाई हो गया।

'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के अपकमिंग एपिसोड में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये एपिसोड प्यार पर बेस्ड होगा जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स प्यार को लेकर अपनी-अपनी राय देते दिखेंगे। इसके अलावा इसी एपिसोड में एल्विश यादव की भी टांग खिंचाई होगी।

वेलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी

अब मेकर्स ने वेलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक साथ नजर आ रहे हैं। होस्ट भारती अंकिता से प्यार को लेकर सवाल करती हैं। इसके जवाब में अंकिता अपने दिल की बात कह ही रही होती है कि तभी विक्की कुछ ऐसा कह देते हैं कि जिससे एक्ट्रेस नाराज हो जाती हैं।

अंकिता ने बताई प्यार की डेफिनेशन कि तभी…

प्रोमो में दिख रहा है कि भारती सिंह अंकिता से पूछती हैं- 'प्यार क्या है?' इसके जवाब में अंकिता कहती हैं- 'प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर सी होती है। उसमें झगड़ा भी होता है।' इसी वक्त कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उन्हें बीच में रोकते हैं और कहते हैं- 'आपने एक शब्द गलत बोल दिया। झगड़ा भी होता है, ये बोलना था कि झगड़ा ही होता है।' कृष्णा की बात सुन सभी ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं।

Advertisement

विक्की की इस बात पर नाराज हुईं अंकिता

इसके बाद विक्की जैन कहते हैं- 'मुझे कई बार लगता है कि ये प्यार शायद हुआ नहीं था। ये शायद थोपा गया था।' उनकी ये बात सुनते ही भारती सिंह, मनारा चोपड़ा समेत बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड रह जाते हैं। जबकि दूसरी ओर अंकिता पति की बाद से बेहद खफा दिखाई देती हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की 'नगीना' का गाना बजने लगता है।

'बिग बॉस' सीजन 17 में नजर आ चुका है कपल

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल 'बिग बॉस' सीजन 17 में नजर आ चुका है। दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इसके अलावा अंकिता लोखंडे को शोबिज  'पवित्र रिश्ता' से घर-घर पहचान मिली थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'प्रिंस से मिलने से पहले कई मेंढकों को किस करना पड़ता है', Nick से शादी पर बोलीं Priyanka Chopra

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 19:56 IST