अपडेटेड 28 May 2025 at 09:44 IST
'ये शब्द बहुत डरावना...', स्टेज-2 लिवर कैंसर का शिकार हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं- इस वक्त दुआओं और हिम्मत की जरूरत
दीपिका कक्कड़ ने अपने चाहनेवालों को एक बुरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Dipika Kakkar Diagonosed with Stage 2 Liver Cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने चाहनेवालों को एक बुरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके पेट में दर्द से शुरू हुआ मामला कैंसर तक पहुंच गया। इस मुश्किल दौर में दीपिका ने अपने चाहनेवालों से दुआओं की अपील की है।
ये हमारा सबसे मुश्किल समय- दीपिका
'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना... और फिर पता चला कि लीवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे चरण का कैंसर है... ये हमारा सबसे मुश्किल समय रहा है।'
इसका सामना करने के लिए तैयार हूं- दीपिका
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं पूरी तरह से पॉजिटीव (सकारात्मक) हूं और इसका सामना करने और इससे और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है। आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं इस मुश्किल समय से भी बाहर निकल जाऊंगी! इंशाअल्लाह। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना! ढेर सारा प्यार, दीपिका।'
Advertisement
कैंसर शब्द बहुत डरावना- दीपिका कक्कड़
वहीं दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी अपने व्लॉग में ये खबर फैंस संग शेयर की है। दीपिका ने बताया कि ट्यूमर में दूसरे स्टेज का कैंसर है। वहीं शोएब ने कहा कि इसमें पॉजिटीव चीज ये है कि उसके अलावा कहीं नहीं है। यानि बॉडी में और कहीं कैंसर के सेल्स नहीं फैले हैं, जो कुछ भी है वो ट्यूमर में ही है। ऐसे में ट्यूमर की सर्जरी हो जाएगी और उसे हटा दिया जाएगा तो चीजें बेहतर हो जाएंगी। दीपिका ने कहा कि किसी के भी जीवन में ये शब्द (कैंसर) आता है तो बहुत डरावना होता है। मरीज के लिए और उनके परिवार के लिए भी। लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि ये बीमारी मुझे ऐसे समय पर हुई है जिसका इलाज आसानी से हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें डॉक्टरों के भरोसे पर भरोसा है।
मां को लेकर रूहान का कैसा था रिएक्शन?
दीपिका कक्कड़ ने कहा कि इस वक्त सिर्फ और सिर्फ आपकी दुआओं और ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है। और थोड़ी सी दुआएं रूहान के लिए भी कीजिएगा। शोएब ने कहा कि दीपिका ने रूहान को ब्रेस्ट फीड करना बंद कर दिया है। कपल ने रूहान के बारे में बताया कि उसे पता है कि मां की तबीयत अभी ठीक नहीं है। वो समझ गया है।
Advertisement
सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ
दीपिका कक्कड़ ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टेज 2 लिवर कैंसर होने की खबर शेयर की, उनकी पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन की बाढ़ आ गई। 'ससुराल सिमर का' में दीपिका संग काम चुकीं अविका गौर ने लिखा, 'आपके जल्द ठीक होने की दुआ कर रही हूं दीदी। जयति भाटिया ने लिखा, 'तुम बहादुर लड़की हो। अपनी हिम्मत बनाए रखो।' श्रद्धा आर्या ने लिखा, 'प्रार्थना और ढेर सारा प्यार।' गौहर खान ने लिखा, 'मेरी दुआएं आपके साथ हैं। अल्लाह आपको स्वस्थ करे। और आपको लंबी उम्र दे। आमीन।' गौरव खन्ना ने लिखा, 'दीपिका, मजबूत रहो। हम सब तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं निश्चित रूप से इसे हरा दूंगी। कभी उम्मीद मत खोना।' काम्या पंजाबी ने लिखा, 'दीपिका, तुम्हारे लिए मेरी प्रार्थनाएं। जल्दी से ठीक हो जाओ।' राजीव अदातिया ने लिखा, 'दीपिका, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं!!! तुम एक मजबूत लड़की और फाइटर हो! तुम ठीक हो जाओगी! तुम्हें ढेर सारा प्यार और ताकत भेज रहा हूं!'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 09:42 IST