अपडेटेड 24 May 2025 at 07:32 IST
लीवर में ट्यूमर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ की क्यों नहीं हो पाई सर्जरी? पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट
दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dipika Kakkar Health Update: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दीपिका के लेफ्ट लोब में ट्यूमर का पता चला था। अब दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने पत्नी के स्वास्थ्य पर लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है।
बीते दिनों शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग बनाया था जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका की सर्जरी नहीं हो पाई थी। इसके पीछे का कारण उन्होंने दीपिका का बुखार बताया। शोएब ने बताया कि दीपिका को तेज बुखार होने के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बुखार के चलते सर्जरी में देरी करनी पड़ी। ऐसे में दीपिका के चाहनवाले अपनी सिमर के स्वास्थ्य को लेकर और ज्यादा परेशान हो गए। इस बीच शोएब ने फिर अपनी पत्नी की सेहत से जुड़ा अपडेट दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका का बुखार कंट्रोल में है और वो घर लौट आई हैं।
वो घर वापस आ गई हैं- शोएब
शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में आप सभी को अपडेट करने के लिए। उनका बुखार नियंत्रण में है और वो घर वापस आ गई हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो अगले सप्ताह उनकी सर्जरी होने की संभावना है। कृपया उन्हें अपनी दुआओं में रखें।’
बहन के बच्चे के लिए की दुआ की अपील
इसके अलावा एक्टर ने अपनी बहन सबा और उनके न्यू बॉर्न बेबी के लिए फैंस से अपना प्यार बरसाने की अपील की। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सबा और खालिद को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है... कृपया नवजात शिशु और सबा को अपनी सारी दुआएं दें!'
Advertisement
शोएब ने किया था दीपिका के ट्यूमर का खुलासा
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में शोएब इब्राहिम ने दीपिका की हेल्थ से जुड़ी अपडेट साझा करते हुए खुलासा किया था कि 'दीपिका ठीक नहीं है। थोड़ा सा उनके पेट में समस्या है जो गंभीर है। शुरु में जब दीपिका को पेट में दर्द हुआ था तो हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो हमने फैमिली डॉक्टर से सलाह ली। कुछ ब्लड टेस्ट कराए गए जिसमें पता चला कि दीपिका के पेट में इंफेक्शन है। इसके बाद डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि सीटी स्कैन कराना होगा। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में दीपिका के लीवर के लेप्ट लोब में ट्यूमर आया। वो टेनिस बॉल जितना बड़ा है। ये हम सभी के लिए काफी शॉकिंग था।'
दीपिका के पति ने आगे बताया था कि ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता है। ऐसे में दीपिका का जल्द ही ऑपरेशन होगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 07:32 IST