अपडेटेड 21 May 2025 at 13:56 IST
नहीं रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ सालों काम करने वाले दास दादा, टीम ने शेयर किया इमोशनल VIDEO, कहा- आपकी कमी शब्दों से परे
दास दादा काफी समय तक कपिल के कपिल के शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम करते रहे। कई बार कॉमेडियन ने उन्हें ऑनस्क्रीन भी दिखाया है। कपिल उनके साथ खूब मस्ती करते नजर आए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kapil Sharma news: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में काम कर चुके फोटोग्राफर दास दादा उर्फ कृष्ण दास इस दुनिया में नहीं रहे। उनका निधन हो गया है। कपिल की टीम ने एक पोस्ट के जरिए दास दादा के निधन की जानकारी शेयर की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दास दादा लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले साल ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था। वो काफी समय तक कपिल के कपिल के शो में एसोसिएट फोटोग्राफर के तौर पर काम करते रहे। कई बार कॉमेडियन ने उन्हें ऑनस्क्रीन भी दिखाया है।
कपिल ने शेयर किया दास दादा का VIDEO
कपिल शर्मा की टीम ने एक पोस्ट के जरिए दास दादा के दुनिया को अलविदा कहने की खबर फैंस को दी। पोस्ट में उनकी वीडियो शेयर कर लिखा, "आज दिल बहुत भारी है...हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे। जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया।"
पोस्ट में आगे लिखा, "सिर्फ एक एसोसिएट फोटोग्राफर से ज्यादा, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, दयालु और मौजूद रहने वाले परिवार थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। दादा, आपकी कमी शब्दों से परे महसूस की जाएगी। आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।"
Advertisement
कीकू शायद भी हुए इमोशनल
वहीं कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर इस वीडियो को रीशेयर किया और लिखा, "हम आपको याद करेंगे, दास दादा।"
लोग दे रहे श्रद्धांजलि
दास दादा को कई बार द कपिल शर्मा शो में मस्ती करते देखा गया है। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक अपने काम के लिए उन्हें साल 2018 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। दास दादा के निधन से लोग दुखी हो गए हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 13:56 IST