अपडेटेड 27 January 2026 at 09:03 IST
The 50 Reality Show: शो के पहले टास्क ने फुल एक्शन से मचा दी हलचल, बिग बॉस के पुराने सितारों ने संभाली कमान
The 50 Reality Show: रियलिटी टीवी का शो द 50 की शुरुआ हो गई है। इंस्टाग्राम पेजेज ने इसकी अपडेट्स भी शेयर करनी शुरू कर दी है। पहले ही टास्क में फुल एक्शन देखने को मिला है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

The 50 First Task: बिग बॉस से भी बड़े रियलिटी टीवी शो द 50 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। शो के पहले ही दिन घर के अंदर जबरदस्त एक्शन और रणनीति देखने को मिली। लायन की मौजूदगी में हुए पहले टास्क ने साफ कर दिया कि यह शो सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि कंटेंट और स्केल में भी अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो बनने वाला है। आइए जानते हैं क्या है अपडेट।
पहले दिन हुआ बड़ा टास्क
शो के पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स को एक अहम टास्क दिया गया, जिसमें सभी को मिलकर 10 कैप्टनों को चुनना था। लायन की नजरों के सामने इस टास्क को कराया गया, जिसमें श्रुतिका अर्जुन, उर्वशी ढोलकिया, रचित, मोनालिसा, निक्की तंबोली, प्रिंस नरूला, रजत दलाल, मिस्टर फैजू, करण पटेल और कृष्णा श्रॉफ को कैप्टन के तौर पर चुना गया। इन नामों में बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शोज के पुराने खिलाड़ी भी शामिल हैं और कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले हैं।
कैप्टन बनने के बाद बनी 10 टीमें
कैप्टन चुने जाने के बाद गेम में और भी जबरदस्त चीजें देखने को मिली। हर कैप्टन को चार-चार मेंबर्स चुनने का मौका मिला, जिसके बाद कुल 10 टीमें बनाई गईं। हर टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया और बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला जैसे मजबूत खिलाड़ी जहां टीम लीडर बने, वहीं बिग बॉस 18 से चर्चा में रहीं श्रुतिका अर्जुन ने भी कैप्टेंसी की जिम्मेदारी संभाली। इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। कुछ दर्शक कप्तानों की लिस्ट से काफी एक्साइटेड नजर आए, जबकि कुछ ने प्रिंस नरूला जैसे पुराने रियलिटी स्टार्स को लेकर सवाल भी उठाए। कुल मिलाकर पहले दिन ने ही शो को चर्चा का विषय बना दिया है।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस से हो रही तुलना
द 50 को टीवी का अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो बताया जा रहा है। जहां बिग बॉस अब तक 18 कंटेस्टेंट्स के साथ सबसे बड़ा शो माना जाता था, वहीं द 50 में पूरे 50 सेलेब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं। विशाल सेट और अलग फॉर्मेट की वजह से सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसकी तुलना बिग बॉस से कर रहे हैं। शो से जुड़े अपडेट फिल्म विंडो के सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सामने आए हैं, जिन पर कमेंट सेक्शन में दर्शक अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 09:03 IST