अपडेटेड 27 January 2026 at 07:23 IST

Border 2 Box Office Collection Day 4: 'बॉर्डर 2' ने भरी ऐतिहासिक उड़ान, 4 दिन में 200 करोड़ क्लब के करीब फिल्म, खुद का ही रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने सिर्फ चार दिनों में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने खुद के सेट किए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Border 2 box office collection day 4
Border 2 box office collection day 4 | Image: X

Border 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के महज चार दिनों में फिल्म ने कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिनकी उम्मीद खुद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी नहीं थी। सोमवार यानी 26 जनवरी को फिल्म ने जबरदस्त उछाल दिखाते हुए अपने ही कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए जानते हैं बॉर्डर 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

चौथे दिन बॉर्डर 2 की रिकॉर्डतोड़ कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने चौथे दिन 59 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म की रिलीज के बाद अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन माना जा रहा है। शुरुआती अनुमानों से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ती कमाई ने साफ कर दिया है कि दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है।

चार दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार

बॉर्डर 2 ने रिलीज के महज चार दिनों के भीतर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार तक फिल्म की कुल कमाई करीब 180 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। जिस रफ्तार से फिल्म का ग्राफ ऊपर जा रहा है, उसे देखते हुए ट्रेड का मानना है कि यह फिल्म बहुत जल्द यानि ये फिल्म सिर्फ पांच दिनों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने भी चौंकाया

अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा भी बेहद शानदार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 अब तक दुनियाभर में 185 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। भारत में फिल्म को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स इसके इंटरनेशनल कलेक्शन को भी मजबूती दे रहा है।

Advertisement

स्टार कास्ट और कहानी ने जीता दिल

फिल्म में सनी देओल थल सेना के जांबाज जवान के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि वरुण धवन ने भी आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। दिलजीत दोसांझ एक फाइटर पायलट के रूप में दिखाई देते हैं और अहान शेट्टी नौसेना के जवान का किरदार निभा रहे हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भावुक कर दिया है। बता दें कि बॉर्डर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बीच फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इसके पार्ट 3 का भी ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि बॉर्डर 3 के निर्देशन की कमान भी अनुराग सिंह को ही सौंपी गई है। इससे साफ है कि मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को और बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें: थिएटर में Border 2 एंजॉय कर रहे थे दर्शक, तभी सनी देओल ने दिया सरप्राइज

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 07:23 IST