अपडेटेड 26 January 2026 at 17:50 IST

Border 2 देख थिएटर के अंदर दर्शकों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, बाहर खड़े देखते रहे सनी देओल, फैंस को दिया सरप्राइज; VIDEO

Border 2: सनी देओल ने फैंस को थिएटर पहुंचकर प्यारा सरप्राइज दिया। अंदर फिल्म का शो चल रहा था, बाहर सनी दर्शकों के रिस्पॉन्स को एंजॉय करते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Sunny Deol- Ahan Shetty met fans
Sunny Deol- Ahan Shetty met fans | Image: Instagram

Border 2: वॉर-एक्शन फिल्म 'बॉर्डर 2' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। 29 सालों बाद बॉर्डर का सीक्वल देखने के लिए लोग थिएटर में खींचे चले आ रहे हैं। फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के बीच एक्टर्स फैंस से मिल रहे हैं। इस बीच सनी देओल और अहान शेट्टी 'बॉर्डर 2' को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स देखने के लिए थिएटर पहुंचे। जहां थिएटर के अंदर दर्शक फिल्म को एंजॉय करते हुए जोर-जोर से नारे लगा रहे और सीटियां बजा रहे हैं। तो वहीं थिएटर के बाहर खड़े होकर सनी देओल लोगों को एंजॉय करते देख मुस्कुराते और इमोशनल होते दिख रहे हैं।

थिएटर के बाहर खड़े रहे सनी देओल

सनी देओल को व्हाइट शर्ट और कैप पहने देखा जा सकता है। सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि अंदर बॉर्डर 2 का शो चल रहा है। फिल्म देख पब्लिश का जोश हाई हो रहा है। थिएटर के अंदर फैंस जोर-जोर से 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं। बार सनी देओल शांति से खड़े होकर दर्शकों को फिल्म एंजॉय करते देख रहे हैं। लोगों में यह जोश देख सनी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

फैंस को सनी-अहान ने दिया सरप्राइज

वहीं, बॉर्डर 2 एक्टर अहान शेट्टी ने भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह और सनी देओल ढेरों फैंस से मुलाकात करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार (25 जनवरी) शाम को मुंबई के एक मशहूर थिएटर ‘गायटी गैलेक्सी’ में सनी देओल और अहान शेट्टी ने अचानक फैंस को सरप्राइज दिया। दोनों ने बाहर आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

वीडियो में सनी देओल को अपनी कार से हाथ हिलाकर ग्रीट करते देखा जा सकता है। अहान ने इन खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल से शुक्रिया... फिल्म और पूरी कास्ट को इतना प्यार देने के लिए। सचमुच कृतज्ञता से अभिभूत हूं। जय हिंद, जय भारत।"

Advertisement

बॉर्डर 2 का शानदार परफॉर्मेंस

बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 शानदार परफॉर्म करती नजर आ रही है। फिल्म ने महज 3 दिनों के अंदर 100 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री कर ली है। पहले दिन इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन यानी पहले संडे को 54.5 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह से तीन दिन में फिल्म ने 121 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। आज, गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म शाम 5 बजे तक बॉर्डर 2 31 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। रात होते-होते फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा आज भी पार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' सनी देओल से वरुण धवन तक के करियर में बनी मील का पत्थर

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 17:20 IST