अपडेटेड 8 September 2025 at 21:05 IST
Tanya Mittal vs Amaal Mallik: तान्या मित्तल और अमाल मलिक में कौन ज्यादा अमीर? जानिए नेट वर्थ
Tanya Mittal vs Amaal Mallik: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक दोनों के फैंस अपने पसंदीदा सितारों की लग्जरी लाइफ और नेट वर्थ जानने में काफी रुचि रखते हैं। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Show Quick Read
Tanya Mittal vs Amaal Mallik: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अमाल मलिक दोनों ही अपनी सफलता और फॉलोअर्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। फैंस अपने पसंदीदा सितारों की लग्जरी लाइफ और नेट वर्थ जानने में काफी रुचि रखते हैं। लेकिन सवाल ये है कि दोनों में कौन ज्यादा अमीर है? आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में।
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली हैं और उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है। 20 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का ब्रांड ‘Handmade With Love by Tanya’ शुरू किया। शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सस्ते सामान बेचने से उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और बाद में खुद हैंडमेड बैग्स बनाना शुरू किया।
500 साड़ियों और 50 किलो ज्वेलरी का भंडार
तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इंस्टाग्राम से लगभग 9 लाख रुपये प्रति माह कमाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह एक TEDx स्पीकर भी हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, उनका एक होम टूर वीडियो विवादों में आ गया था, जिसमें उनका घर 800 करोड़ रुपये का बताया गया था, लेकिन बाद में यह फर्जी साबित हुआ।
कौन हैं अमाल मलिक?
अमाल मलिक बॉलीवुड में एक फेमस सिंगर और म्यूजिशियन हैं। उनका जन्म 16 जून 1990, मुंबई में हुआ। अमाल का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है, उनके दादा सरदार मलिक फेमस संगीतकार थे, पिता डब्बू मलिक म्यूजिक डायरेक्टर हैं और अंकल अनु मलिक भी बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीतकार हैं।
Advertisement
अमाल मलिक करियर
अमाल मलिक के करियर की बात करें तो उन्होंने अमर मोहिले के साथ सहायक के रूप में काम किया और बाद में प्रीतम व सलीम-सुलेमान जैसे संगीतकारों के साथ जुड़े। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2014 में सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से पहचान बनाई, और असली सफलता 2016 में ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के सुपरहिट गानों से मिली।
अमाल मलिक नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमाल मलिक की नेटवर्थ 37.5 करोड़ रुपये है। उनकी इनकम के मेस सोर्स यूट्यूब, म्यूजिक वीडियो, मॉडलिंग, विज्ञापन, जिम, क्लिनिक, सोशल मीडिया एंडोर्समेंट्स हैं। यूट्यूब पर उनके 7.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अमाल खुद जिम के मालिक भी हैं, जिससे उन्हें काफी पैसा आता है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में खुलासा किया था।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 21:05 IST