अपडेटेड 8 September 2025 at 18:34 IST

Bigg Boss 19: कम वोट मिलने के बावजूद कुनिका सदानंद एलिमिनेशन से बचीं...तो मेकर्स पर क्यों भड़के दर्शक?

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे वीकेंड के वार पर हुआ नया ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहा है। ताजा नॉमिनेशन में उम्मीद जताई जा रही थी कि सबसे कम वोट पाने वाला कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दर्शक मेकर्स पर भड़क रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Kunickaa Sadanand
Kunickaa Sadanand | Image: Instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे वीकेंड के वार पर हुआ नया ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहा है। नॉमिनेशन में सबसे कम वोट मिलने के बावजूद कुनिका सदानंद को घर से बेघर नहीं किया गया। मेकर्स के इस फैसले पर दर्शक भड़क उठे और सोशल मीडिया पर शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बिग बॉस शुरू होने के बाद से कई बार नॉमिनेशन और एविक्शन के दौर आए हैं। ताजा नॉमिनेशन में उम्मीद जताई जा रही थी कि सबसे कम वोट पाने वाला कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दर्शक मेकर्स पर भड़क रहे हैं।

कुनिका सदानंद को मिले सबसे कम वोट

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिले थे। इस बात को होस्ट ने खुद साफ बताया था। सामान्यत: ऐसी स्थिति में उन्हें घर से बाहर होना चाहिए था, लेकिन इस बार मेकर्स ने एक नया खेल खेला और ‘ऐप रूम’ का ट्विस्ट लाकर पूरे समीकरण को ही बदल दिया।

ऐप रूम से मिली इम्यूनिटी

बिग बॉस ने कुनिका को ‘ऐप रूम’ का एक्सेस दिया, जहां उन्हें खुद के लिए इम्यूनिटी चुनने का मौका मिला। इस वजह से वह एलिमिनेशन से बच गईं। हालांकि, मेकर्स का यही फैसला अब विवादों में आ गया है और फैंस का कहना है कि ये पूरी तरह बायसनेस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दर्शकों का फूटा गुस्सा

जैसे ही एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। कई लोगों ने इसे शो का “फिक्स्ड गेम” बताया। एक यूजर ने लिखा, “पूरा ऐप रूम का खेल कुनिका को बचाने के लिए रचा गया।” दूसरे ने कहा, “शर्म आनी चाहिए, ये पूरी तरह से पक्षपात है।”

Advertisement

मेकर्स पर उठे सवाल

दर्शकों का कहना है कि जब मेकर्स ने साफ बता दिया कि कुनिका को सबसे कम वोट मिले थे, तो उन्हें बाहर क्यों नहीं किया गया? इस फैसले ने शो के मेकर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस का आरोप है कि मेकर्स कुनिका को शो में बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Black, Red or Brown Rice: वजन घटाना है? डाइट में कौन से चावल शामिल करें

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 18:34 IST