Published 11:27 IST, October 8th 2024
हत्या से 8 दिन पहले ज्योतिषी ने दी थी मूसेवाला को देश छोड़ने की सलाह, Bigg Boss 18 में बग्गा का दावा
Tajinder Pal Singh Bagga: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने 'बिग बॉस 18' के घर में खुलासा किया कि सिद्धू मूसेवाला को मौत से पहले देश छोड़ने की सलाह दी गई थी।
Tajinder Pal Singh Bagga: अभी तो टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) शुरू ही हुआ है कि अभी से इसने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। इस सीजन में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी पहुंचे हैं जिन्होंने हाल ही में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
बीजेपी प्रवक्ता की माने तो, एक ज्योतिषी ने सिद्धू को उनकी मौत से 8-9 दिन पहले ही देश छोड़ने की सलाह दी थी। गुणरत्न सदावर्ते से बात करते हुए तेजिंदर बग्गा ने ये बड़ा दावा किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।
मूसेवाला की मौत पर बोले तेजिंदर पाल बग्गा
तेजिंदर ने अपने को-कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अपने एक ज्योतिषी मित्र रुद्र के बारे में बताया जो सिद्धू मूसेवाला की मौत से कुछ दिन पहले ही उनसे मिले थे। बीजेपी नेता ने रुद्र और सिद्धू की एक फोटो देखी थी जिसके बाद वो उनकी मुलाकात के बारे में पूछने से खुद को नहीं रोक सके।
उन्होंने आगे कहा- "मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सिद्धू को ज्योतिष में यकीन था। मेरे दोस्त ने बताया कि सिद्धू ने उनके साथ चार घंटे बिताए, और उस दौरान उनसे देश छोड़ने पर विचार करने को कहा गया क्योंकि उनके ऊपर एक खतरा मंडरा रहा था। जब मैंने और पूछा तो रुद्र ने समझाया कि ज्योतिष सीधे तौर किसी को ये नहीं बता सकता कि उसकी जिंदगी को खतरा है लेकिन उन्हें कुछ महसूस हुआ तो उन्होंने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी।''
देश छोड़कर जाने वाले थे मूसेवाला
बग्गा ने आगे कहा कि अब उन्हें एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा होने लगा है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब वो ज्योतिष को पूरी तरह से अपनाने और बिना किसी सवाल के इस पर यकीन करने के लिए प्रेरित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कैसे सिद्धू 8 या 9 तारीख को कुछ दिनों के लिए देश छोड़ने की सोच रहे थे लेकिन किसी वजह से नहीं छोड़ पाए। फिर उसके ठीक 8 दिन बाद जब सिंगर को गोली लगी तो उन्हें ज्योतिष पर यकीन आने लगा।
ये भी पढे़ंः 'बच्चे आतंकवादी पैदा होंगे...'; दूसरे धर्म में शादी करने पर खूब ट्रोल हुईं प्रियामणि, अब छलका दर्द
Updated 11:27 IST, October 8th 2024