अपडेटेड 8 October 2024 at 08:30 IST
'बच्चे आतंकवादी पैदा होंगे...'; दूसरे धर्म में शादी करने पर खूब ट्रोल हुईं प्रियामणि, अब छलका दर्द
Priyamani: साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर मिली नफरत पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने 2017 में मुस्तफा राज से शादी की थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Priyamani: साउथ ब्यूटी प्रियामणि ने अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर मिली नफरत पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। आपको बता दें कि जब एक्ट्रेस ने 2016 में मुस्तफा राज (Mustafa Raj) के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी, तब उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
प्रियामणि और मुस्तफा राज की मुलाकात एक IPL मैच के दौरान हुई थी जहां एक्ट्रेस ब्रांड एंबेसडर थीं जबकि मुस्तफा इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। 2016 में कपल ने सगाई कर ली। फिर उसके अगले साल दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। मुस्तफा ने डांस रियलिटी शो D for Dance के फिनाले पर प्रियामणि को प्रपोज किया था।
दूसरे धर्म में शादी करने पर बोलीं प्रियामणि
जवान फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक मुस्लिम से शादी करने पर उन्हें लोगों की नफरत का शिकार होना पड़ा था। वो एक्ट्रेस को लिखते थे कि उनके बच्चे आतंकवादी पैदा होंगे। प्रियामणि ने कहा कि ये पढ़कर उनका दिल टूट जाता था। उन्होंने लिखा कि कैसे इंटरफेथ मैरिज करने वालों को निशाना बनाया जाता है जबकि कई टॉप स्टार्स ने भी दूसरे धर्म में शादी की है।
प्रियामणि के मुताबिक, “लोग मुझे मैसेज भेजते और जिहाद और मुस्लिम जैसे शब्द यूज करते। वो लिखते कि तुम्हारे बच्चे आतंकवादी बन जाएंगे। यह निराशाजनक है। एक इंटर-कास्ट कपल को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? कई बड़े एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी जाति या धर्म के बाहर शादी की है। इसका मतलब ये तो नहीं है कि उन्होंने उस धर्म को अपना लिया है। उन्होंने किसी का धर्म देखे बिना प्यार किया है। मैं हिंदू ही रहूंगी और हम एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि इसे लेकर इतनी नफरत क्यों है।”
Advertisement
ईद पर किया पोस्ट तो हुईं ट्रोल
प्रियामणि ने आगे एक किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने ईद के मौके पर ग्रीन शरारे में अपनी एक फोटो शेयर की थी। लोगों ने लिखा कि कैसे उन्होंने ईद पर तो पोस्ट कर दिया लेकिन नवरात्रि के लिए नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे समझ नहीं आया कि मैं कैसे रिएक्ट करूं लेकिन अब इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं ऐसी नेगेटिविटी पर ध्यान नहीं देना चाहती।
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: रजत दलाल का पुराना वीडियो वायरल, लड़के को पीटते नजर आए, किडनैपिंग के भी लग चुके आरोप
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 08:30 IST