अपडेटेड 11 December 2025 at 17:47 IST
न पैसे दिए, न आउटफिट्स वापस किए... Bigg Boss 19 खत्म होने के बाद विवाद में फंसीं तान्या मित्तल, स्टाइलिस्ट ने खोली पोल
Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अक्सर अपनी अमीरी के गुणगान करती नजर आईं। अब उन पर उनकी स्टाइलिस्ट ने कपड़ों के पैसे नहीं देने के आरोप लगा दिए हैं। स्टाइलिस्ट रिद्धिमा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख पेमेंट न करने पर नाराजगी जताई।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Tanya Mittal news: बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल ने शो में खूब सुर्खियां बटोरी। शो खत्म हो चुका है और घर से बाहर आने के बाद भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हालांकि अपनी अमीरी के हमेशा गुणगान करने वाली तान्या अब एक विवाद में घिर आई हैं। उनकी स्टाइलिश रिद्धिमा ने अब उन पर पेमेंट न करने के आरोप लगाए है।
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ, जिसमें गौरव खन्ना ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। वहीं, तान्या खिताब जीतने से चंद कदम दूर रह गई। वो तीसरी रनरअप बनीं।
स्टाइलिस्ट ने लगाए पैसे न देने के आरोप
शो खत्म होने के बाद तान्या मित्तल भी अपने इंटरव्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस बीच अब उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा ने अब तक पैसे नहीं देने के आरोप लगा दिए हैं, जिसके चलते तान्या विवादों में घिर आई। इतना ही नहीं उन्होंने तान्या की टीम पर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है।
तान्या मित्तल की डिजाइनर रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, "मैंने हर इंटरव्यू में हमेशा तान्या को सपोर्ट किया है। आप मेरे सारे इंटरव्यू, मैंने जो बाइट्स रिकॉर्ड किए, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं... यहां तक कि उसके अपने इंटरव्यू में भी, मैं उसे सपोर्ट कर रही थी। मेरे ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड।"
Advertisement
उन्होंने कहा, "मैं एक बात बहुत साफ कर दूं: एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा फर्क होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक, हर साड़ी और लहंगा मेरे ओर से भेजा गया था और वे सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड चेक कर सकते हैं। अब तक कुछ भी वापस नहीं किया गया है। उन्हें कपड़े पसंद आए, लेकिन एक बार भी उन्होंने तारीफ नहीं की। अब वो मुंह बना रही है और टेलर और डिजाइनर के बारे में बात कर रही है? क्या एटीट्यूड है। बहुत बढ़िया। क्या इज्जत ऐसी होती है?"
स्टाइलिस्ट का दावा- टीम ने धमकी भी दी
रिद्धिमा ने पोस्ट में आगे कहा कि वे मुझे "अपनी टीम" कहते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे मुंबई में इनवाइट भी नहीं किया। वे मुझसे ही सारी सोर्सिंग करवा रहे हैं। एक टीम मेंबर ने तो मुझसे यह भी कहा, "अगर आज की साड़ी नहीं आई, तो पेमेंट नहीं होगा।" यह कैसा बर्ताव है? कल उन्हें दोपहर 1:30 बजे सिद्धिविनायक जाना था, और सुबह 11 बजे मुझे फोन आया कि उन्हें एक आउटफिट चाहिए। मैंने फिर भी एक घंटे के अंदर सब कुछ अरेंज कर दिया। यहां तक कि पोर्टर डिलीवरी का पेमेंट भी मैंने ही किया। कम से कम स्टाइलिस्ट, टेलर और डिजाइनर की थोड़ी इज्जत तो करो।
Advertisement
स्टाइलिस्ट ने दावा किया कि बिग बॉस में एक हफ्ते का पेमेंट 50k है। मैंने जितने भी आउटफिट भेजे, वे सब महंगे थे। कल के लहंगे की कीमत ही 58k थी। फिर भी, मैं बहुत कम चार्ज कर रही हूं। जब मैंने कहा कि मैं आज सोर्स नहीं कर सकती क्योंकि मैं दूसरे शहर में हूं, तो उन्होंने कहा, "अगर आज का आउटफिट नहीं आया, तो पेमेंट बिल्कुल नहीं आएगा।" और फिर दस मिनट के अंदर, उसने एक हफ्ते का 50k पेमेंट कर दिया।
उन्होंने पोस्ट में आगे पूछा कि पिछले 2 वीकेंड वॉर आउटफिट का क्या? वो मेरा था... उसका पेमेंट कहां है? ग्रैंड फिनाले के लिए मैंने उनके भाई का आउटफिट स्टाइल किया था... उसका पेमेंट कहां है? कल के आउटफिट का पेमेंट कहां है? मैंने अपना काम समय पर किया, हर बार और यह एटीट्यूड साफ दिखाता है कि वह कैसी है। बहुत बढ़िया तान्या और पूरी टीम। भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें। धन्यवाद। मैं सभी डिजाइनर्स, टेलर्स और स्टाइलिस्ट का सम्मान करती हूं और उन्हें सलाम करता हूं।
शो में 800 साड़ियां लेकर आने का किया था दावा
गौरतलब है कि तान्या बिग बॉस 19 में अपने आउटफिट्स को लेकर भी तान्या मित्तल ने खूब लाइमलाइट बटोरीं। वो अक्सर इंडियन आउटफिट्स में ही नजर आई। शो में वो तान्या दावा भी कर चुकी हैं कि वो घर में 800 साड़ियां लेकर आई थीं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 17:47 IST