अपडेटेड 11 December 2025 at 14:52 IST

Dhurandhar देख उड़े पाकिस्तानियों के होश, ल्यारी के रहने वाले शख्स ने बताया, कितनी रियल है फिल्म; कर डाला रिव्यू

Pakistani Review Dhurandhar: बहुत से पाकिस्तानी नेताओं ने अक्षय खन्ना की 'धुरंधर' की आलोचना की है। हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनका साफ-साफ कहना है कि 'फिल्म में कही से भी एंटी-पाकिस्तान फील नहीं आया'।

Follow : Google News Icon  
Pakistani Review Dhurandhar
Pakistani Review Dhurandhar | Image: X

Pakistani Review Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा दुनियाभर में देखने के लिए मिल रहा है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म में एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है जो पाकिस्तान जाकर वहां के टेरर ऑपरेशन की डिटेल्स भारत को पहुंचाता है। अब पड़ोसी मुल्क में भी ‘धुरंधर’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। 

पाकिस्तान के बहुत से राजनीतिक नेताओं ने अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ की आलोचना की है। हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनका साफ-साफ कहना है कि ‘फिल्म में कही से भी एंटी-पाकिस्तान फील नहीं आया। ये फिल्म किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि केवल आतंकवाद के खिलाफ थी’।

पाकिस्तानियों को कैसी लगी ‘धुरंधर’? 

जो-जो पाकिस्तानी ‘धुरंधर’ देख पा रहा है, वो सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का रिव्यू कर रहा है। शाहरुख अली नाम के यूट्यूबर ने 6.50 मिनट का वीडियो बनाकर ‘धुरंधर’ का रिव्यू किया है। उसे फिल्म काफी पसंद आई। वो खासतौर पर संजय दत्त और अक्षय खन्ना को देखने के लिए उत्साहित था। फिल्म में पाकिस्तानी माहौल को जैसा दिखाया गया, वो भी उसे पसंद आया। उसने कहा कि ल्यारी को वैसा ही दिखाया गया है, जैसा वो असल में है। 

हालांकि, शाहरुख को ये पसंद नहीं आया कि कैसे फिल्म में सारा कंट्रोल एक भारतीय जासूस के हाथ में दे दिया गया जैसे सारे गैंगस्टर को वो ही पकड़ेगा। 

Advertisement

‘हर पाकिस्तानी धुरंधर जरूर देखे’

एक पाकिस्तानी ने एक्स हैंडल के जरिए पूछा- “फिल्म ‘धुरंधर’ में चौधरी असलम को किस तरह दिखाया गया है? प्लीज कह दो कि उन्हें नेगेटिव और भ्रष्ट व्यक्ति के रूप में नहीं दिखाया गया। वे एक लीजेंड थे, जिनका नाम सुनते ही अपराधी दंग रह जाते थे”।

इसके जवाब में एक यूजर ने एक पाकिस्तानी लड़की का रिव्यू वीडियो शेयर किया है जिसने विदेश में ‘धुरंधर’ देखी। उसने मूवी को ‘मस्ट वॉच’ बताया। उसने कहा कि ‘उसने कभी इतनी अच्छी फिल्म पहले नहीं देखी और उसे समझ नहीं आ रहा कि किसने ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है’। 

Advertisement

उस लड़की के एक दोस्त ने कहा- ‘ये फिल्म कही से भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है। इसमें फैक्ट और सच्चाई दिखाई गई है। प्लीज ओपन माइंड के साथ देखें’। वही, ल्यारी के रहने वाले एक शख्स ने कहा- ‘फिल्म काफी अच्छी है, इसमें सच्चाई दिखाई गई है। ये फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है’।

ये भी पढे़ंः दुनियाभर में छा रहा Dhurandhar का क्रेज, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मारी जोरदार डबल सेंचुरी, रणवीर सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 14:52 IST