अपडेटेड 9 July 2024 at 11:27 IST

मां को मिलते थे ताने, बेटी को लेकर भी… दो बार तलाक होने पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें नौ साल बाद राजा चौधरी को तलाक देने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Follow : Google News Icon  
Shweta Tiwari
श्वेता तिवारी ने दो बार तलाक होने पर की बात | Image: instagram

Shweta Tiwari: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। दो असफल शादियों की वजह से उन्हें और उनकी बेटी पलक तिवारी को काफी बार ट्रोल किया जाता रहा है। अब कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे तलाक लेने में वह घबरा रही थीं।

श्वेता तिवारी की पहली शादी एक्टर राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी पलक है। 2007 में घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद उनका तलाक हो गया। फिर 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली। 2016 में उनके बेटे रेयांश का जन्म हुआ। हालांकि, 2019 में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

श्वेता तिवारी ने दो बार तलाक होने पर की बात

श्वेता तिवारी ने गलाट्टा इंडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि उन्हें नौ साल बाद राजा चौधरी को तलाक देने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस को इस बात की चिंता थी कि उनकी बेटी बिना बाप के कैसे बड़ी होगी। श्वेता ने कहा कि लोगों ने उनकी मां को ताने देना शुरू कर दिया था और अगर ऐसे में वो तलाक ले लेतीं तो बात और बिगड़ जाती।

(राजा चौधरी के साथ श्वेता तिवारी, image- instagram)

Advertisement

श्वेता ने कहा कि उस समय वह फाइनेंशियली नहीं, बल्कि इमोशनली परेशान थीं। वो पलक को लेकर परेशान थीं लेकिन उन्हें बाद में अहसास हुआ कि जब आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे, तभी आप हैप्पी फैमिली बन सकते हो। अगर दो लोग साथ नहीं रह सकते तो उनका अलग हो जाना ही सही है क्योंकि टूटे परिवार में बच्चे की परवरिश नहीं हो सकती। 

प्यार में धोखा मिलने पर बोलीं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने आगे बताया कि उन्हें रिश्ते में कई बार धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि जब पहली बार चीट होता है कि आपका बुरा लगता है लेकिन जब कोई बार-बार आपको चीट करता है तो आपको फर्क पड़ना बंद हो जाता है। 

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा- “अब जब कोई मुझे धोखा देता है, जब कोई मुझे ठेस पहुंचाता है तो मैं उनसे इसकी शिकायत नहीं करती। मैं बस अलग हो जाती हूं। मुझे चोट पहुंचाना उनके व्यक्तित्व में है और अब हर्ट ना होना मेरे व्यक्तित्व में है। मैं अब उन्हें वह पावर नहीं देती। फिर अचानक उन्हें एहसास होता है कि 'ओह वो जा चुकी है।' मैंने अब तक देखा है कि जिनकी भी जिंदगी मैं छोड़कर गई हूं, वे पछता रहे हैं।'

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह का नया लुक देख फैंस को आई खिलजी की याद; अंबानी बैश में उठाया पान का लुत्फ, कभी खेली होली

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 11:27 IST