अपडेटेड 9 July 2024 at 07:14 IST
Ranveer Singh: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन फिलहाल चल रहे हैं। कल शाम को हल्दी का फंक्शन हुआ था जिसमें सभी मेहमानों ने कपल को हल्दी लगाई। कुछ दिन पहले संगीत का इवेंट रखा गया जिसमें सभी ने खूब नाच गाना किया। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अब संगीत नाईट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
रणवीर ने वैसे तो अपने करियर में कई शानदार परफॉरमेंस दी हैं लेकिन फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद उनका खिलजी का किरदार लगता है जो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में निभाया था। अब एक्टर की नयी पिक्स को देख फैन्स को खिलजी की याद आ गई है।
बाजीराव मस्तानी फेम एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत के फंक्शन की बताई जा रही हैं। इस इवेंट में एक्टर व्हाइट बंधगला सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उनके बाल बांधे हुए थे और उनकी हैवी डाड़ी मूँछ उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही थी।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने तीन सफेद दिल की ईमोजी लगाई है। अब फैन्स उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट करते हुए उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा- पूरी खिलजी वाइब्स आ रही हैं। वहीं दूसरा लिखता है- खिलजी लग रहे हो।
इसके अलावा, कल शाम के इवेंट से भी रणवीर सिंह की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में एक्टर बनारसी पान का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उन्होंने इवेंट में जमकर हल्दी से होली खेली है।
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 07:14 IST