अपडेटेड 9 December 2025 at 12:09 IST
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, सामने आईं शूटर्स की तस्वीरें; इस मास्टरमाइंड के इशारे पर चलाई गई थी गोलियां
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग करने वाले शूटरों की पहचान कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग मामले में आरोपी शूटर्स की पहली तस्वीर सामने आई है। ये तीनों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
दरअसल, कनाडा में कपिल के कैफे पर 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को फायरिंग हुई थी। जांच में सामने आया है कि तीनों बार फायरिंग शेरी, दलजोत रेहल और सीपू नाम के शूटरों ने की थी। ये तीनों पंजाब मूल के हैं और कनाडा में कुछ समय से एक्टिव हैं।
इन शूटर्स ने ‘कैप्स कैफे’ पर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, शेरी और दलजोत रेहल वही शूटर्स हैं जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। कपिल शर्मा के कैफे पर हुई तीनों फायरिंग में ये दोनों शामिल थे। इस पूरे हमले के पीछे बैठे मास्टरमाइंड सीपू की तस्वीर भी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि इसी के इशारों पर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार बंधु मान सिंह का खुलासा
हाल ही में लुधियाना से दबोचा गया बंधु मान सिंह भी 'कैप्स कैफे' फायरिंग मामले में एक अहम कड़ी बनकर सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बंधु मान सिंह फायरिंग में इस्तेमाल हथियारों की सप्लाई करता था। उसने पूछताछ में उगला कि तीनों फायरिंग इन्हीं शूटर्स ने की थी और सीपू के इशारे पर इसे अंजाम दिया गया था।
Advertisement
शूटर्स और मास्टरमाइंड की तलाश जारी
कनाडा में दोनों शूटर्स शेरी और दिलजोत का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। कैप्स कैफे में हुई फायरिंग के बाद कनाडा की स्थानीय पुलिस के साथ-साथ भारत की केंद्रीय एजेंसियां भी इन शूटर्स और मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 12:09 IST