अपडेटेड 9 December 2025 at 11:10 IST

इंडिगो के 'पर' कतरने की तैयारी, 5% उड़ानें होंगी कैंसिल... अब फुल एक्शन मोड में सरकार, नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे

Indigo Flight Status: केंद्रीय मंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Union Civil Aviation Minister Kinjarapu Rammohan Naidu
Union Civil Aviation Minister Kinjarapu Rammohan Naidu | Image: PTI

Aviation Minister on Indigo Flight Status: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसके चलते यात्रियों को पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट में घंटों देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ रहा है। इस महीने अब तक 4 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है। इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच सरकार सख्त दिखाई दे रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने संकेत दिया है कि सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर किसी भी एयरलाइन की तरफ से नियमों की अनदेखी होती है तो कड़ी कार्रवाई करेंगे जो पूरे एविएशन सेंटर के लिए मिसाल बनेगा।

'संकट इंडिगो ने खुद पैदा किया संकट'

सोमवार को राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान राम मोहन नायडू ने कहा कि यह संकट इंडिगो ने खुद पैदा किया है। घटनाक्रम की समयरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रालय लगातार उनसे संपर्क में था। मंत्रालय ने बैठक भी की थी। इंडिगो ने स्पष्टिकरण मांगा था जिसे दिया गया। उन्होंने कहा कि इंडिगो अपना रोस्टर बनाए रखने में विफल रहा।

गंभीरता से लिया जा रहा मामला- नागरिक उड्डयन मंत्री

नायडू ने आगे यात्रियों को हुआ व्यापक असुविधा के लिए माफी मांगी। साथ ही वित्तीय और भावनात्मक नुकसान को भी स्वीकारा। साथ ही कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। केंद्र सरकार मामले को प्राथमिकता दे रही है।  

Advertisement

'एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी कार्रवाई'

केंद्रीय मंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिर्फ इस मामले में ही नहीं, बल्कि हम सभी एयरलाइंस के लिए एक उदाहरण पेश करेंगे कि अगर इस सिविल एविएशन में काम करने वाले किसी भी ऑपरेटर में कोई गलती होती है, तो बहुत सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इंडिगो फ्लाइट्स में हो सकती है 5% की कटौती

इंडियो के फ्लाइट्स शेड्यूल में 5% की कटौती की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इंडिगो की 5 फीसदी फ्लाइट्स दूसरी एयरलाइंस को दी जा सकती है। अगर इससे भी हालात नहीं सुधरे तो जरूरत पड़ने पर 5% की और कटौती की जा सकती है।

Advertisement

कल दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के सर्विस बाधित मामले पर कल, 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द करने से प्रभावित यात्रियों को सहायता और रिफंड देने के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। 

यह भी पढ़ें: 121 बार वंदे मातरम्, 3 बार जिन्ना, 17 बार बंगाल... 60 मिनट के भाषण में PM मोदी ने क्या-क्या कहा? आज राज्यसभा में दहाड़ेंगे अमित शाह
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 11:08 IST