अपडेटेड 8 September 2025 at 09:41 IST
Bigg Boss के घर में टला बड़ा हादसा, जोखिम में पड़ सकती थी सभी 16 सदस्यों की जान; एक कंटेस्टेंट से हुई जानलेवा चूक
'बिग बॉस' हाउस में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वरना सभी घरवालों की जान जोखिम में आ सकती थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस' इन दिनों सुर्खियों में है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और सभी सदस्य अपना-अपना गेम खेलने में लगे हैं। खेल में बने रहने के लिए हर कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। इसके साथ घरवालों ने अपने असली रंग दिखाने भी शुरू कर दिए हैं। टास्क के दौरान सभी के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ये शो दर्शकों को इतना दिलचस्प लग रहा है कि लोग रात को ऑनएयर होने वाले एपिसोड के साथ-साथ 24 घंटे 'बिग बॉस' के लाइव से भी जुड़े रह रहे हैं। इस बीच शो से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, शो में किसी कंटेस्टेंट की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। इससे सभी घरवालों की जान जोखिम में आ सकती थी।
एक कंटेस्टेंट से हुई बड़ी चूक
दरअसल, बिग बॉस हाउस से हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करने वाले पेज की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो घर में किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी थी। ऐसे में समझा जा सकता है कि ये मामला कितना गंभीर है। इससे भयानक हादसा हो सकता था। यही नहीं, सभी कंटेस्टेंट्स की जान पर भी बन सकती थी।
बसीर अली ने खोया आपा
इस पूरे मामले पर घर के कैप्टन बसीर अली का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपना आपा खो दिया और इस लापरवाही के लिए सभी कंटेस्टेंट्स पर भड़के। ये चूक किससे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। राहत की बात ये है कि शो पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते हादसा टल गया।
Advertisement
वीकेंड के वार में क्या हुआ?
बता दें कि इस बार वीकेंड का वार काफी चर्चा में रहा। जहां शनिवार को सलमान खान ने घर के सदस्यों को उनकी लापरवाही और बदतमीजी के लिए फटकार लगाई, तो वहीं रविवार का माहौल काफी लाइट रहा। एक तरफ शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की एंट्री हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ इम्युनिटी के बूते पर कुनिका सदानंद घर से बेघर होने से बच गईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' हाउस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आफत मचाने आए शहनाज गिल के भाई; जानें इस हफ्ते कौन हुआ बेघर
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 09:41 IST