अपडेटेड 8 September 2025 at 08:46 IST
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' हाउस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आफत मचाने आए शहनाज गिल के भाई; जानें इस हफ्ते कौन हुआ बेघर
टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस दर्शकों को खूब भा रहा है। हालांकि अधिकतर लोग वीकेंड का वार एपिसोड देखना पसंद करते हैं। इस बार का ये एपिसोड काफी चर्चा में रहा, क्योंकि सलमान ने घरवालों को फटकार तो लगाई ही,साथ ही बिग बॉस हाउस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी कराई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' वक्त के साथ दिलचस्प होते जा रहा है। इस बार वीकेंड का वार काफी चर्चा में रहा। जहां शनिवार को सलमान खान ने घर के सदस्यों को उनकी लापरवाही और बदतमीजी के लिए फटकार लगाई, तो वहीं रविवार का माहौल काफी लाइट रहा।
एक तरफ शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ इम्युनिटी के बूते पर एक सदस्य घर से बेघर होने से बच गया।
गेस्ट बनकर पहुंचीं शहनाज गिल
‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल वीकेंड के वार में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान से अपने भाई को एक मौका देने की गुजारिश की। शहनाज ने भाईजान से कहा कि उनका एक सपना है जिसे वो पूरा करना चाह रही हैं।
शहनाज ने सलमान खान से की ये रिक्वेस्ट
वो स्टेज पर आते ही सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहती हैं, 'सर आपने इतनों के करियर बनाए हैं, आपने मुझे भी मौका दिया था। शहबाज का भी बना दो, वो 7 साल से इंतजार कर रहा है।'
Advertisement
शहनाज के भाई की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
इस पर सलमान खान कहते हैं, 'ये हमारी कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में एंट्री ले। फिर शहनाज पूछती हैं कि बुला लूं उसे? जवाब में सलमान कहते हैं बुला लो। इसके बाद बिग बॉस हाउस में शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो जाती है।
‘बिग बॉस’ के घर से कौन हुआ बेघर?
इस हफ्ते वीकेंड का वार में एलिमिनेशन की तलवार कुनिका सदानंद के ऊपर लटकी थी। हालांकि इम्यूनिटी की वजह से वो घर से बेघर होते-होते बच जाती हैं। इसी के साथ दूसरे हफ्ते भी कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 08:44 IST