अपडेटेड 1 July 2025 at 19:47 IST
Parag Tyagi on Shefali Jariwala’s Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 27 जून को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मौत वाले दिन उन्होंने कथित तौर पर व्रत रखा था और खाली पेट एंटी एजिंग दवाएं ली थीं। उनका बीपी गिर गया और कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान चली गई। अब शेफाली की दोस्त पूजा घई ने उनकी मौत को लेकर डिटेल्स दी हैं।
शेफाली जरीवाला के अचानक यूं चले जाने से उनके करीबियों को बड़ा झटका लगा है। खासतौर पर उनके पति पराग त्यागी की हालत तो देखी भी नहीं जा रही थी। अब जर्नलिस्ट विक्की लालवानी संग बातचीत में पूजा घई ने खुलासा किया कि पराग कैसे सुन्न पड़ गए थे।
पूजा ने कहा- “अच्छी बात यह है कि मामले में कोई साजिश सामने नहीं आई। जिस पल मैंने पराग को देखा, मेरा केवल ये डर था कि... हे भगवान, वो आदमी शोक मना रहा है, ऐसे समय में चाहता है कि लोग उसे अकेला छोड़ दें और फिर भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। भले ही पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन मैंने कुछ मामलों में देखा है। मैं ऐसे लोगों का नाम नहीं लेना चाहती जिनके साथ ये हुआ है। आपने देखा होगा कि परिजनों से महीनों तक पूछताछ होती है, और इसी में उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘परिजनों को अच्छे से शोक मनाने का भी समय नहीं मिलता क्योंकि वो लगातार पुलिस और मीडिया की रडार पर होते हैं। कुछ महीने तो ऐसे ही निकल जाते हैं। जिस पल मैंने पराग को देखा तो केवल यही प्रार्थना की कि वो इस समय से जितनी जल्दी हो सके निकल जाएं। वो अपने साथ समय बिता सकें। शोक मना सकें। अच्छा है कि रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं आई और वो छूट गए’।
ये तो सभी जानते हैं कि पराग और शेफाली के बीच कितना प्यार था। दोनों पहली बार कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे जहां दोनों की दोस्ती हुई जो धीरे- धीरे प्यार में बदल गई। पराग अपनी पत्नी शेफाली को प्यार से ‘परी’ कहकर बुलाते थे। पूजा ने खुलासा किया कि कैसे शेफाली के निधन के बाद पराग एकदम सुन्न हो गए थे और कुछ समझ नहीं पा रहे थे। शेफाली उनकी पूरी दुनिया थी।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 19:47 IST