अपडेटेड 1 July 2025 at 08:54 IST
Shefali Jariwala Death news: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 27 जून को एक्ट्रेस का निधन हो गया, जिस पर यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल है। शेफाली की मौत की वजह अबतक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में कहा गया कि एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि शेफाली उस दिन घर में पूजा के चलते व्रत पर थी। बावजूद इसके उन्होंने एंटी एजिंग दवाएं ली थी। एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिसका सभी को इंतजार है। हालांकि इससे पहले शेफाली की खास दोस्त पूजा घई ने बताया है कि उनके साथ उस दिन क्या क्या हुआ था?
शेफाली जरीवाला का करीबी दोस्त पूजा घई ने बताया कि जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई, उन्होंने विटामिन C की IV ड्रिप ली थी। उन्होंने कहा कि यह बहुत नॉर्मल बात है। हम सभी ये लेते हैं।
जर्नलिस्ट विक्की लालवानी संग बातचीत में पूजा घई ने बताया है कि मौत के दिन शेफाली ने विटामिन सी IV ड्रिप ली थी। जैसा मैंने कहा, विटामिन सी लेना बहुत ही सामान्य बात है। हम सभी विटामिन सी लेते हैं, है ना? कोविड के बाद जितना पॉसिबल हो सके उतना नियमित रूप से हम सबने विटामिन सी लेना शुरू कर दिया। यह एक ऐसी चीज है जो मैं भी लेती हूं। इसलिए यह एक बहुत नॉर्मल बात है।
पूजा ने यह भी बताया कि शेफाली की मौत के बाद पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची, तब वो भी वही पर मौजूद थीं।। उन्होंने कहा कि मैं वहां खड़ी थी। पुलिसवालों ने उस शख्स को भी बुलाया जिसने उसे IV ड्रिप दी थी, जिससे यह पता लगा सके कि वो कौन सी दवा ले रही थी। तब यह मालूम चला था कि उसने IV ड्रिप ली थी। पूजा ने ये भी साफ किया कि विटामिन सी IV ड्रिप और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेना खासतौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तो काफी आम बात है।
शेफाली की दोस्त ने यह भी बताया कि जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई, उस दिन उनके घर में सत्यनारायण की बहुत सुंदर पूजा हुई थी। अगले दिन हमें अंतिम संस्कार के लिए घर में अंदर जाने की इजाजत मिली, तब मैंने भी देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया हुआ था। इसके बाद जो कुछ हुआ उसने सबको झकझोर कर रख दिया।
पूजा ने शेफाली के आखिरी दर्दनाक पलों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह शेफाली ने खाना खाया। उसके बाद अपने पति पराग त्यागी से उनके कुत्ते को नीचे घुमाने को कहा। लेकिन जैसे ही वो नीचे गया, उसे तुरंत ऊपर वापस बुलाया गया। घर की हेल्पर ने उसे कहा, ‘दीदी की तबीयत ठीक नहीं है।’ पराग ने हेल्पर से कुत्ते को वॉक कराने को कहा, जिससे वो ऊपर आ सके।
उन्होंने बताया कि पराग जैसे ही हेल्पर को अपना डॉग पकड़ाकर ऊपर गया उसने देखा कि शेफाली की पल्स तो चल रही थी, लेकिन उसकी आंखें नहीं खुल थी और बॉडी सुन्न पड़ गई थी। तुरंत ही पराग को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। वो फौरन उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उससे पहले ही शेफाली की मौत हो चुकी थी।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 08:54 IST