Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 16:19 IST

शेफाली जरीवाला कैसे बनीं ‘कांटा लगा’ गर्ल? पापा नहीं थे राजी, म्यूजिक वीडियो के लिए मिली थी इतनी फीस

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ 2003 में रिलीज हुआ था जिसने आते ही पूरे देश में तहलका मचा दिया। इस गाने ने शेफाली जरीवाला को रातों-रात फेम दिला दिया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shefali Jariwala 'Kaanta Laga' girl
Shefali Jariwala 'Kaanta Laga' girl | Image: X

Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते जान गंवा दी। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शेफाली को फैंस प्यार से ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से बुलाते थे। 

‘कांटा लगा’ 2003 में रिलीज हुआ था जिसने आते ही पूरे देश में तहलका मचा दिया। गाने का बोल्ड अंदाज उस समय के लिए काफी ज्यादा था जिसे आज तक फैंस भुला नहीं पाए हैं। यही कारण है कि शेफाली को आज भी लोग प्यार से ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से जानते हैं और ऐसे ही उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Shefali Jariwala says she was paid ₹7000 for Kaanta Laga, reveals her  father was 'completely against it' - Hindustan Times

शेफाली जरीवाला कैसे बनीं ‘कांटा लगा’ गर्ल?

शेफाली ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उस समय वो कॉलेज में पढ़ती थीं जब उन्हें इस गाने का ऑफर मिला। हालांकि, शेफाली के माता-पिता इसके खिलाफ थे। उन्होंने एक्ट्रेस से पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। शेफाली ये गाना करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिल रहे थे। शेफाली को ‘कांटा लगा’ गाने के लिए 7000 हजार रुपये मिले थे जो उस समय एक कॉलेज जाने वाली लड़की के लिए काफी ज्यादा थे।

शेफाली ने बताया था कि वो बस खुद को टीवी पर देखना चाहती थीं लेकिन उनके पिता इस फैसले से काफी नाराज थे। तो एक्ट्रेस ने पहले अपनी मां को मनाया और फिर दोनों ने मिलकर पिता को राजी किया। फिर जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ तो शेफाली की रातों-रात किस्मत ही पलट गई। उन्हें ये किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा था। 

Shefali Jariwala | Actress and reality show star of 'Kaanta Laga' fame  passes away at 42 - Telegraph India

जवान बने रहने के लिए इलाज करवा रही थीं शेफाली जरीवाला

मुंबई पुलिस शेफाली जरीवाला के मौत मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। शव का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। जवान दिखने के लिए शेफाली पिछले 5-6 सालों से ये इलाज करवा रही थीं। शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एंटी एजिंग का मतलब है, जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज।

ये भी पढ़ेंः जवान बने रहने के लिए ट्रीटमेंट करवा रही थीं शेफाली जरीवाला, डॉक्‍टर ने दी थी ये दो गोलियां; तो क्या हार्ट अटैक…

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 16:19 IST