Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 13:27 IST

जवान बने रहने के लिए ट्रीटमेंट करवा रही थीं शेफाली जरीवाला, डॉक्‍टर ने दी थी ये दो गोलियां; तो क्या हार्ट अटैक...

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर पर यकीन कर पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रही है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि शेफाली जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट करवा रही थीं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala | Image: X

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं है। शुक्रवार रात को दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस का निधन हो गया। महज 42 साल की उम्र में उनका यूं दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को सदमे में डाल दिया। फैंस के लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। शव का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है, वहीं, इस बीच शेफाली के एक ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी सामने आ रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। जवान दिखने के लिए शेफाली पिछले 5-6 सालों से ये इलाज करवा रही थी। शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया शेफाली "एंटी एजिंग ट्रीटमेंट" ले रही थी। डॉक्टर ने आगे बताया की एंटी एजिंग का मलतब है, जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज।

डॉक्टर ने बताया शेफाली लेती थी ये दवाइयां

डॉक्टर ने बताया है कि शेफाली दो दवाइयां ले रही थी, जिसमें विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां शामिल है। मगर डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई संबंध नहीं है, ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं। इसका असर स्किन पर ही होता है। अब शेफाली की मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। क्या यह कार्डियक अरेस्ट था या इसके पीछे कोई और कारण है।

मिर्गी की मरीज रह चुकी थीं शेफाली 

शेफाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह किशोरावस्था से मिर्गी (Epilepsy) से पीड़ित थीं। उन्हें 15 साल की उम्र में पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा था। इलाज के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था। इस वजह से शूटिंग और यात्रा जैसे कामों में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, और इससे करियर प्रभावित हुआ। काफी लंबे समय तक ट्रीटमेंट 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मुंबई पुलिस भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस देर रात ही एक्ट्रेस के घर पर मौजूद है। शेफाली के पति पराग त्यागी समेत चार लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ किए गए लोगों में शेफाली के निजी कुक भी शामिल हैं। परिवार की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि किसी संभावित साजिश या लापरवाही की गुंजाइश को खारिज या पुष्टि किया जा सके।

यह भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी तेज थी 'कांटा लगा गर्ल', यहां से हासिल की थी इंजीनियरिंग की डिग्री; ऐसे रातों रात बनीं थीं स्टार
 

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 13:15 IST