sb.scorecardresearch

Published 17:17 IST, September 19th 2024

सलवार कमीज से बैकलेस हो गई थी, फिर मेरे पति ने… पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं सना खान

Sana Khan: सना खान ने कुछ सालों पहले अपने धर्म की खातिर एंटरटेनमेंट की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने इस मुश्किल फैसले पर बात की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Sana Khan
सना खान | Image: instagram

Sana Khan: अपने बोल्ड लुक से इंडस्ट्री में आग लगाने वाली सना खान ने लगभग पांच साल पहले अचानक ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया था। उस वक्त उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि वो अपने धर्म की खातिर इस राह को हमेशा के लिए त्याग रही हैं। अब एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पॉकडास्ट में उन्होंने इस मुश्किल फैसले पर खुलकर बात की है।

सना खान को ‘जय हो’, 'बॉम्बे टू गोवा', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, वो 'बिग बॉस' और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। अब सना ने कहा है कि वो सलवार कमीज पहनकर कॉलेज जाने वाली लड़की से कब बैकलेस तक पहुंच गईं, उन्हें पता ही नहीं लगा।

सना खान को इंडस्ट्री छोड़ने पर किसने किया मजबूर?

सना खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे अपने पुराने दिनों को याद कर उन्हें खुद पर शर्म आती है। वह पहले हर तरह के कपड़े पहनती थीं और अब इन चीजों के बारे में सोचकर उन्हें गिल्ट फील होता है। उन्होंने कहा कि “मैं खुद के फैसलों पर सवाल करने लग गई थी। मैं तो सलवार कमीज पहनकर और बालों में तेल लगाकर कॉलेज जाती थी लेकिन शैतान ने मुझे एक महिला के तौर पर नंगा कब कर दिया पता ही नहीं चला”। सना ने कहा कि “कब मैं शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस पर पहुंच गई, मुझे रोना आता है”।

पूर्व एक्ट्रेस ने आगे अपने पति मुफ्ती अनस सैयद पर बात की और कहा कि वो कोयले में हीरे की तरह हैं।' सना ने कहा- “मैं यहां हूं (बहुत नीचे) और मेरे हसबैंड (बहुत ऊपर)। आपको पता नहीं है उनका वैल्यू, वो कोयले में हीरे की तरह हैं। उन्होंने मुझे सिखाया कि दानवीर कैसे बनना है। अगर मैं कल लोगों को दो चीजें देती थी तो आज छह चीजें देती हूं”।

सना ने कहा कि उनके पति बचपन से मदरसे में पले बढ़े हैं, ऐसे में उनके पास ज्यादा कपड़े-जूते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपने पति से मिलकर उनकी जिंदगी बदल गई और वो काफी सिंपल इंसान हैं। 

सना खान की जिंदगी में कब आया टर्निंग पॉइंट?

सना ने कहा कि वो एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई हैं लेकिन बड़े होकर वो बहक गई थीं। वो केवल पैसा कमाने पर फोकस कर रही थीं लेकिन अंदर से खुश नहीं थीं। उन्हें ग्लैमर की दुनिया बेकार लगने लगी और उनके मन में आया कि जो वो कर रही हैं, वो इस्लाम में हराम है। उन्होंने कहा कि उनके अंदर घर या गाड़ी खरीदने की खुशी थोड़ी देर ही रहती थी। उन्हें पता था कि जो वो कर रही हैं, वह उनके धर्म के हिसाब से सही नहीं है। तब जाकर उन्होंने हिजाब अपनाया और आज तक उस जिंदगी को खुशी से जी रही हैं।

ये भी पढ़ेंः पता नहीं 'शैतान' ने कब नंगा कर दिया...लाइव शो पर सना खान ने पति को लेकर किया खुलासा, फूट-फूटकर रोईं

Updated 17:17 IST, September 19th 2024