अपडेटेड 19 September 2024 at 11:35 IST

पता नहीं 'शैतान' ने कब नंगा कर दिया...लाइव शो पर सना खान ने पति को लेकर किया खुलासा, फूट-फूटकर रोईं

Sana Khan News: सना खान ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि पता ही नहीं चला शैतान ने मुझे कब एक महिला के तौर पर नंगा कर दिया।

Follow : Google News Icon  
sana khan gets emotional talks about early life
सना खान का बड़ा खुलासा | Image: Instagram

Sana Khan News: एक समय पर अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने बड़ा खुलासा किया है। रुबिना दिलैक के पॉडकास्ट में अपने पुराने दिनों को यादकर सना खान भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पता ही नहीं चला कब शैतान ने उन्हें नंगा कर दिया। सना ने अपने पति के बारे में भी बड़ा खुलासा किया।

सना खान ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से अपनी खूब पहचान बनाई थीं। वो साउथ फिल्मों में एक्टिंग करते भी दिखी थीं। जब ऐसा लगा कि फिल्मों की दुनिया में वो धमाका करने को तैयर हैं तभी उन्होंने अपनी जिंदगी की राहें ही बदल ली जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा। उन्होंने करियर के आगे धर्म को चुना और अचानक निकाह कर अपनी लाइफ स्टाइल ही बदल दी। उन्हीं समय के बारे में बात करते हुए वो पॉडकास्ट में भावुक हो गईं।

सना खान ने क्यों कहा- शैतान ने नंगा कर दिया था?

सना खान ने रुबिना दिलैक के पॉडकास्ट में कहा, ''मुझे समझ नहीं आ रहा था, मैं एक घरेलू लड़की, सलवार कमीज पहनके, तेल लगाकर कॉलेज जाने वाली, मैं इस शॉर्टकट और बैकलेस स्टेज पर कब पहुंच गई, मुझे समझ नहीं आया।'' सना खान ने नम आंखों के साथ कुबूल किया कि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे रोना आता है।

रूबीना दिलैक ने सना को सांत्वना देते हुए कम उम्र में आध्यात्मिक यात्रा को अपनाने के लिए उनकी सराहना की। रूबीना ने उल्लेख किया कि कैसे सना के फैसले ने खुद सहित कई लोगों को प्रेरित किया है, उन्होंने कहा, "जो आपने शुरुआती चरण में अपना है, मैं अब जाके अपना रही हूं।"

Advertisement

सना खान ने आगे कहा कि मैं अपने आप से सवाल करने लगी थी कि ये सब कर मैं खुश हूं या नहीं। पता ही नहीं चला शैतान ने मुझे कब एक महिला के तौर पर नंगा कर दिया।

शौहर के बारे में क्या बोलीं सना खान?

Advertisement

सना खान ने साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और धर्म को आगे रख निकाह करने का फैसला किया। इसी शो में अपने शौहर की तारीफ करते हुए सना ने कहा कि मैं यहां हूं (बहुत नीचे) और मेरे हसबैंड (बहुत ऊपर)। आपको पता नहीं है उनका वैल्यू, वो कोयले में हीरे की तरह हैं।

सना खान की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट

सना खान ने बताया कि उनके जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब सना को एहसास हुआ कि वह जिस रास्ते पर चल रही हैं वह एक मुस्लिम के रूप में उनकी मान्यताओं के अनुरूप नहीं है। अपने विश्वास के महत्व को स्वीकार करते हुए, उन्होंने ग्लैमरस दुनिया से दूर जाने और अपने आध्यात्मिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। “बहुत सारी चीजें थीं। एक मुस्लिम परिवार में पैदा होने के नाते, एक मुस्लिम के रूप में पैदा होने के कारण, आप जानते हैं कि क्या अच्छा है और क्या बुरा है। हर मुसलमान जानता है कि हलाल और हराम क्या है। मैं जानती थी कि मैं जो कर रही हूं वह मेरे धर्म के हिसाब से सही नहीं है. यह उत्साह हमेशा रहता है लेकिन थोड़े समय के लिए रहता है। मैंने अपनी कार खरीदी, लेकिन जैसे ही मुझे वह मिली, उत्साह खत्म हो गया। मैं खुद से सवाल करती रही  कि मैं खुश क्यों नहीं हूं? लोग देख रहे हैं कि मैं सोशल मीडिया पर खुश हूं लेकिन मैं अंदर से खुश नहीं हूं।

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं बदला... 26 ओवर में काम तमाम! अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 11:35 IST