sb.scorecardresearch

Published 12:03 IST, September 22nd 2024

'मेरी पत्नी बहुत हॉट...' सना खान ने छोटे कपड़े पहनने वाली पत्नियों पर ये क्या बोल दिया? मचा हंगामा

Sana Khan News: सना खान ने उन पतियों के बारे में बातचीत की जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनाते हैं और उसपर गर्व महसूस करते हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sana Khan on Rubina Dilaik's podcast
Sana Khan on Rubina Dilaik's podcast | Image: X

Sana Khan News: फिल्मी दुनिया में कामयाबी का स्वाद चखने के बाद सना खान ने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। 2020 से सना इस्लाम धर्म के अनुकूल जिंदगी जीने लगी। उन्होंने गुजरात के एक बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी की और पिछली साल मां बनी। कई दिनों तक फिल्मी दुनिया और सुर्खियों से दूर रहने के बाद सना खान एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने रुबीना दिलैक की एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और कई बड़े खुलासे किए।

बता दें कि सना खान ने एक एडल्ट फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' में जाने का मौका मिला और वहां से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी। एक समय पर खुद हॉट ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरने वाली सना खान ने रुबीना दिलैक की पॉडकास्ट में बड़ी बात बोल दी जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है।

छोटे कपड़ों पर सना खान का बड़ा बयान

रुबीना दिलैक से बातचीत के दौरान सना खान ने उन पतियों के बारे में बातचीत की जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनाते हैं और उसपर गर्व महसूस करते हैं।

सना खान ने कहा, ''हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी मॉडेस्ट (सिम्पल) रहे, है ना। लेकिन जब मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो अजीब लगता है कि जो अपनी पत्नी को छोटे कपड़े पहनाकर बाहर ले जाते हैं। उन्हें ऐसा करने पर गर्व भी महसूस होता है। मुझे हैरानी होती है कि कैसे कोई पति अपनी पत्नी को चुन्टू-मंटू कपड़े पहनाकर बाहर ले जा सकता है।''

सना खान ने उठाए सवाल

सना खान ने उन पतियों पर सवाल खड़ा किया जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनाते हैं और इसपर गर्व महसूस करते हैं। सना ने कहा, ''आप कहते हैं मेरी बीवी बहुत हॉट लग रही है। आपका दोस्त भी कहता है कि वो बहुत हॉट लग रही है और आपको इसपर गर्व महसूस हो रहा है? आपको अपने स्वाभिमान के बारे में सोचनी चाहिए कि वो आपकी पत्नी है।

बता दें कि सना खान ने साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और धर्म को आगे रख निकाह करने का फैसला किया। इसी शो में अपने शौहर की तारीफ करते हुए सना ने कहा कि मैं यहां हूं (बहुत नीचे) और मेरे हसबैंड (बहुत ऊपर)। आपको पता नहीं है उनका वैल्यू, वो कोयले में हीरे की तरह हैं।

इसे भी पढ़ें: पता नहीं 'शैतान' ने कब नंगा कर दिया...लाइव शो पर सना खान ने पति को लेकर किया खुलासा, फूट-फूटकर रोईं

Loading...

Updated 12:03 IST, September 22nd 2024