अपडेटेड 6 February 2025 at 14:36 IST

रूपाली गांगुली पति अश्विन को मानती हैं अपना 'सबसे अच्छा दोस्त'

अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने शादी की 12वीं सालगिरह पर पति अश्विन के. वर्मा को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने एक मजेदार वीडियो के साथ बताया कि उनका वजूद अश्विन से ही है।

Rupali Ganguly with her husband Ashwin Verma
Rupali Ganguly with her husband Ashwin Verma | Image: Rupali Ganguly/Instagram

अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने शादी की 12वीं सालगिरह पर पति अश्विन के. वर्मा को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेत्री ने एक मजेदार वीडियो के साथ बताया कि उनका वजूद अश्विन से ही है। वही उनके सबसे अच्छे प्रशंसक के साथ दोस्त भी हैं।

अभिनेत्री अक्सर मजेदार पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति उनके सबसे बड़े समर्थक हैं और उनकी जिंदगी में अश्विन की भूमिका महत्वपूर्ण है।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “12 साल और गिनती जारी है। तुम्हारे बिना मैं अपनी जिंदगी में क्या करूंगी, कुछ नहीं कर सकती। तुमने मुझे पहचान दिलाई। हर परिस्थिति में सपोर्ट किया। तुम मेरे सबसे बड़े आलोचक होने से सबसे उत्साही चीयरलीडर रहे हो।”

अभिनेत्री ने पति को न केवल अच्छा दोस्त, प्रशंसक बल्कि अपने बच्चे का 'सबसे अच्छा पिता' भी बताया। पति के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “सबसे अच्छे पिता होने से लेकर आप रुद्रांश के सबसे अच्छे दोस्त रहे हो। मैं धूप में चल सकती हूं क्योंकि आप छाए में मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं आपसे बेइंतहा प्यार करती हूं।”

Advertisement

गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को व्यवसायी अश्विन के. वर्मा से बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी। जोड़े को एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने रुद्रांश रखा है।

इससे पहले अभिनेत्री ने एक मजेदार पोस्ट के जरिए बताया था कि जब निर्देशक इमोशनल सीन समझाते हैं तब वह अटपटा काम करती हैं।

Advertisement

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करती नजर आईं। वीडियो के साथ रूपाली ने बताया कि जब निर्देशक उन्हें ‘इमोशनल सीन’ समझाते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है। क्लिप में रूपाली गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं।

रूपाली गांगुली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। शो में रूपाली के किरदार का नाम ‘अनुपमा’ है।

ये भी पढे़ंः 3 बार हुआ तलाक, अब 66 की उम्र में चौथी शादी करने के लिए तैयार हैं मशहूर सिंगर! कहा- ये मेरा सपना है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 14:36 IST