अपडेटेड 6 February 2025 at 13:18 IST

3 बार हुआ तलाक, अब 66 की उम्र में चौथी शादी करने के लिए तैयार हैं मशहूर सिंगर! कहा- ये मेरा सपना है...

Lucky Ali: मशहूर सिंगर लकी अली ने तीन बार तलाक का दर्द झेलने के बाद अब चौथी बार शादी करने की इच्छा जताई है। उन्होंने एक शो में ये बात कही।

Follow : Google News Icon  
Lucky Ali file photo
Lucky Ali | Image: X

Lucky Ali: मशहूर सिंगर लकी अली को ‘ओ सनम’, ‘एक पल का जीना’ और ‘क्यों चलती है पवन’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। वो दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं। हालांकि, उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है। सिंगर ने तीन-तीन शादियां की थीं और अब उन्होंने हाल ही में अपनी चौथी शादी को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है।

लकी अली ने हाल ही में दिल्ली की सुंदर नर्सरी में आयोजित कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल के 18वें संस्करण (Kathakar International Storyteller Festival) में मंच की शोभा बढ़ाई थी। इस फेस्टिवल में सिंगर ने अपने आइकॉनिक गानों के पीछे के दिलचस्प किस्से भी सुनाए।

66 की उम्र में लकी अली करना चाहते हैं चौथी शादी

लकी अली ने अपने पॉपुलर गानों के जरिए कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल में समां बांध दिया। दर्शक उनकी आवाज सुनकर मदहोश हो गए। इसी दौरान, सिंगर ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है। ये बयान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर दिया है। 

Lucky Ali doesn't care about royalties: I have not gotten any for so many  years, so it won't make any difference if it happens now - Hindustan Times

जब फेस्टिवल के दौरान लकी अली से उनके अगले सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा- “सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से!”

Advertisement

लकी अली का तीन बार हुआ तलाक

सिंगर लकी अली ने सबसे पहले 1996 में मेघन जेन मैक्लेरी नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से शादी रचाई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं, तावुज और तस्मियाह। दोनों की मुलाकात सिंगर के डेब्यू एल्बम ‘सुनो’ में काम करने के दौरान हुई थी। प्यार हुआ, निकाह कर लिया लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। 

Lucky Ali and Kate Elizabeth Hallam separated in 2017.

फिर 2000 में लकी ने पर्शियन महिला अनाहिता को हमसफर बना लिया। अनाहिता ने इस्लाम कबूल करते हुए अपना नाम इनाया रख लिया था। दोनों के दो बच्चे सारा और रेयान हुए। हालांकि, ये शादी भी जल्द टूट गई। सिंगर ने तीसरी शादी 2010 में 25 साल छोटी ब्रिटिश मॉडल और पूर्व ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ हॉलम से की थी। 2017 में उनका भी तलाक हो गया। सिंगर ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सारी पत्नियों को पता था कि वो एक औरत और एक शादी पर टिके रहने वाले शख्स नहीं हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Elvish Yadav: रिलेशनशिप में हैं एल्विश? वैलेंटाइन डे से पहले किया अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 13:18 IST