अपडेटेड 20 April 2025 at 18:05 IST
'मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा...'; आसिम रियाज के फैन ने दी रुबीना को जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब
Rubina Dilaik-Asim Riaz: 'बैटलग्राउंड' के सेट पर आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिल रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Rubina Dilaik-Asim Riaz: 'बैटलग्राउंड' के सेट पर बड़े झगड़े के बाद आसिम रियाज रियलिटी शो से बाहर हो गए हैं। शो पर उनकी अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक से बहस हो गई थी। जिसका नतीजा ये हुआ कि आसिम के फैंस अब टीवी एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस पूरे बवाल पर अब रुबीना ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद अब आसिम रियाज को 'बैटलग्राउंड' से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, 'बिग बॉस' फेम का कहना है कि उन्होंने खुद शो को लात मारते हुए पूरा गेम पलट दिया है।
आसिम के फैंस से मिली धमकियों पर बोलीं रुबीना
दरअसल, ये घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है जब ‘बैटलग्राउंड’ की शूटिंग के दौरान आसिम और अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रुबीना दिलैक मामले को शांत करने की कोशिश करने लगीं तो आसिम ने उनकी भी कथित तौर पर बेइज्जती कर दी। इससे बात और बढ़ गई और सेट पर ही बुरी तरह लड़ाई हो गई। कथित तौर पर सभी अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए और दरवाजा भी पटक दिया। प्रोडक्शन टीम को बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी।
इसके बाद आसिम रियाज के चाहनेवालों ने सोशल मीडिया के जरिए रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लोगों ने उनके कमेंट सेक्शन में जाकर गंदी-गंदी गालियां दी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
Advertisement
अब रुबिना ने इन भद्दे कमेंट्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किए हैं। इसके साथ शक्ति स्टार गुस्से में कड़ा संदेश देते हुए लिखती हैं- “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो!" उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें धमकी देने वाले ने खुद को ‘लॉरेंस बिश्नोई का बंदा’ बताया है और लिखा कि उसे रुबिना और अभिवन का घर पता है और वो उनके घर पर आकर उन्हें गोली मार देगा। उसने कहा कि उसे सब पता होता है कि कपल शूटिंग पर कब जा रहा है। धमकी के अंत में लिखा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है’।
अभिनव शुक्ला ने आसिम रियाज को लताड़ा
उनके पति ने भी इन शॉकिंग स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा- ‘यह सब केवल एक शो पर असहमति के लिए’। इसके अलावा, अभिनव ने पहले एक यूजर के पूछने पर रुबीना-आसिम के झगड़े पर रिएक्ट भी किया था। उन्होंने आसिम को लताड़ते हुए लिखा- 'सिर्फ दवाईयों (स्टेरॉयड इंजेक्शन) से बॉडी बना लेना, दिमाग और सही रवैया का न होना, फिटनेस की पहचान बिल्कुल नहीं है।'
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 18:05 IST