अपडेटेड 20 April 2025 at 14:12 IST

Battleground: 'मैंने लात मारी और...', शो से बाहर निकाले जाने की खबरों पर आसिम ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेल पलट दिया

पिछले दिनों खबरें आईं कि आसिम रियाज को रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब इस पर उन्होंने खुद रिएक्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Asim Riaz Anger Reaches High After Battleground Exit, Issues First Statement: I Kicked The Script...
Asim Riaz Anger Reaches High After Battleground Exit, Issues First Statement: I Kicked The Script... | Image: X

Asim Riaz Reacted on being thrown out of Battleground: 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुके आसिम रियाज अपने गुस्सैल बिहेवियर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों खबरें आईं कि उन्हें रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब इस पर उन्होंने खुद रिएक्ट किया है। आसिम ने कहा कि उन्हें निकाला नहीं गया, बल्कि उन्होंने ही पूरा खेल पलट दिया है।

'अमेजन एमएक्स प्लेयर' पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' अपने नए विवादों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में एक एपिसोड में आसिम रियाज की अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक से लड़ाई हो गई। इसके बाद से खबरों ने जोर पकड़ा कि इस झगड़े के बाद ऐसा बखेड़ा खड़ा हो गया कि मेकर्स को आसिम रियाज को शो से बाहर करना पड़ गया। हालांकि, अब आसिम की मानें तो उन्हें शो से नहीं निकाला गया, बल्कि उन्होंने शो को लात मारी है।

मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल पलटा- आसिम

अब आसिम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो से बाहर निकाले जाने पर सफाई दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'पेड मीडिया की कोई स्पाइन नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है। वो वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है। लेकिन मैं जब तय करता हूं, तब मूव करता हूं। 'बाहर निकाल दिया' चिल्लाते रहो, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल पलट दिया। अगली हेडलाइन? इसे जरूर बनाओ।'

मेकर्स की ओर नहीं आई प्रतिक्रिया

आसिम रियाज का यह बयान ठीक तब सामने आया है जब खबरें हैं कि रुबीना दिलैक से हुए विवाद के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया। इन सब में मेकर्स की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर रुबीना दिलैक की ओर से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

Advertisement

कैसे और क्यों शुरू हुआ विवाद?

ये घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है जब ‘बैटलग्राउंड’ की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। खबरों की माने तो, जब रुबीना दिलैक मामले को शांत करने की कोशिश करने लगी तो आसिम ने उनकी भी कथित तौर पर बेइज्जती कर दी। इससे बात और बढ़ गई और सेट पर ही बुरी तरह लड़ाई हो गई। कथित तौर पर सभी अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए और दरवाजा भी पटक दिया। प्रोडक्शन टीम को बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी।

5 अप्रैल से स्ट्रीम हो रहा 'बैटलग्राउंड'

बता दें कि अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक, आसिम रियाज और रजत दलाल 'बैटलग्राउंड' इन चार गैंग लीडर्स के बीच हुए विवाद की वजह से चर्चा में है। वहीं शिखर धवन शो के जज रहे हैं। ये शो 5 अप्रैल से 'अमेजन एमएक्स प्लेयर' पर स्ट्रीम हो रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिंदू धर्म का मजाक...', उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले दावे पर भड़कीं रश्मि देसाई तो टीम ने कही लीगल एक्शन की बात, मामला क्या?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 13:49 IST