अपडेटेड 20 April 2025 at 09:50 IST
'हिंदू धर्म का मजाक...', उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले दावे पर भड़कीं रश्मि देसाई तो टीम ने कही लीगल एक्शन की बात, मामला क्या?
बॉलीवुड एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला के मंदिर वाले दावे पर रश्मि देसाई का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने नाराजगी जाहिर कर कहा कि हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Rashmi Desai on Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के एक किलोमीटर के दायरे में उनके नाम का एक मंदिर है जहां श्रद्धालु पूजा दर्शन करने जाते हैं। उनके इस दावे की रश्मि देसाई ने आलोचना की है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है।
हाल में एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर बना है। यहां लोग मत्था टेके हैं और ब्लेसिंग लेते हैं। उनके इस बयान पर स्थानीय लोगों समेत पुजारियों ने आपत्ति जताते हुए इसे भ्रामक और गलत जानकारी करार दिया। अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने गुस्सा जाहिर किया है।
उर्वशी के दावे पर रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा
'दिल से दिल तक' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'ये दुखद है कि लोग इस तरह की बकवास के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते। भारत में हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है। वैसे, जब वो अपना जवाब दोहरा रही थी तो वह राजनीतिक रूप से सही थीं। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जानबूझकर बेतुकी बातें करना... ये वाकई दुखद है। कृप्या धर्म के नाम पर खेल न खेलें।'
उर्वशी रौतेला ने क्या-क्या कहा था?
उर्वशी रौतेला ने कहा था, 'उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। ये मंदिर बद्रीनाथ के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित है जहां लोग माथा टेकते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी एक दमदमी माई करके भगवान है। वहां पर भी लोगों ने मेरी फोटो पर माला और प्रसाद चढ़ाया है।'
Advertisement
उर्वशी रौतेला की टीम का बयान
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इन दिनों 'जाट' के आइटम नंबर को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में वो इसे जमकर प्रमोट कर रही हैं। इसी बीच वो अपने मंदिर वाले बयान को लेकर घिर गई हैं। इसके बाद एक्ट्रेस की टीम ने एक बयान जारी किया। उन्होंने इंस्टा पर लिखा, 'उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। लोग अब ठीक से बातों को सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ उर्वशी या मंदिर सुनकर इस बात का अंदाजा लगा लिया कि उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। वीडियो को ठीक से सुनें और तब रिएक्ट करें।'
उर्वशी की टीम ने लीगल एक्शन की कही बात
टीम ने बयान में आगे लिखा, 'उर्वशी ने कहा हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में दमदमी माई बना करके उनकी पूजा की गई थी। उसका न्यूज आर्टिकल भी है। जिस किसी ने भी उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। ये जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों को सही तरीके से जांच लें। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समता के साथ पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 09:47 IST