अपडेटेड 19 August 2025 at 14:42 IST

'लंबे वक्त से बेटियों को गोद में...', मुश्किलों में Rubina Dilaik और उनका परिवार, पोस्ट कर बयां किया दर्द

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने बताया कि पिछले 5 दिन किस तरह से उनके परिवार पर मुश्किलों से भरे बीते। उनकी फैमिली हिमाचल में आई आपदा में फंस गई है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है।

Follow : Google News Icon  
Rubina Dilaik- Abhinav Shukla with twin daughters
Rubina Dilaik- Abhinav Shukla with twin daughters | Image: Instagram

Rubina Dilaik news: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इन दिनों रुबीना और अभिनव शुक्ला 'पति, पत्नी और पंगा' शो में हिस्सा लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि किस तरह से पिछले 5 दिन उनके परिवार पर भारी बीते। हिमाचल में आई आपदा में उनका परिवार फंस गया है। हालांकि रुबीना ने यह भी बताया कि सभी अभी सुरक्षित हैं।

हिमाचल की त्रासदी में फंसा परिवार

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए रुबीना दिलैक ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि मैं लंबे वक्त से अपनी बेटियों को गोद में नहीं उठाया है। बता दें कि रुबीना और अभिनव की 20 महीने की दो जुड़वां बेटियां जीवा और एधा हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट में रुबीना ने लिखा, "पिछले 5 दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे। हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और भारी बारिश ने सड़कों, नेशनल हाइवे और खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मेरी संवेदनाएं उन सभी (मेरे रिश्तेदारों सहित) के साथ हैं जो इस दुख से जूझ रहे हैं।"

बोलीं- हम सभी सुरक्षित हैं…

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि भगवान की कृपा से मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं। हालांकि मैं अपनी बेटियों को लंबे वक्त से गोद में नहीं ले पाई, लेकिन मैं आभारी हूं कि वे स्वस्थ और खुश हैं और निश्चित रूप से एक सुरक्षित वातावरण में हैं।" रुबीना ने लीलाधर ट्रांक्विलिटी को धन्यवाद कहा और लिखा कि इस मुश्किल घड़ी में आपने हमारे लिए अपने दरवाजे खोले।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने कहर बरपाया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की वजह कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) ने बताया कि 20 जून से अब तक 263 लोगों की जान जा चुकी है। 31 हजार से ज्यादा घरों, दुकान, पशु शालाएं को भी नुकसान पहुंचा है।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो रुबीना दिलैक हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' शो के सीजन 2 का हिस्सा बनी थीं। फिलहाल वो और उनके पति अभिनव शुक्ला एक साथ 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: छोटे कामों के लिए भी सहारे की जरूरत, पैंट पहनना भी हुआ मुश्किल...बढ़ती उम्र के चलते बिग बी की ऐसी हो गई हालत

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 13:34 IST