अपडेटेड 2 April 2025 at 18:09 IST

Ronit Roy: काम ना मिलने की वजह से लगी शराब की लत, गरीबी-भुखमरी में शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी, बोले- जिंदगी गटर में...

Ronit Roy: रोनित रॉय ने बताया कि काम ना मिलने की वजह से उन्हें शराब की लत लग गई थी जिसके बाद ही उन्होंने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी शुरू की।

Follow : Google News Icon  
Ronit Roy
Ronit Roy | Image: X

Ronit Roy: रोनित रॉय ना केवल टीवी, बल्कि फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। आज वो मनोरंजन जगत का एक बड़ा चेहरा हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें ऑफर मिलने बंद हो गए थे। करियर की शुरुआत में सफलता का स्वाद चखने वाले रोनित को जब काम मिलना बंद हो गया था, तब उन्हें शराब की लत लग गई थी।

उस समय रोनित रॉय के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे और इसी लाचारी में उन्होंने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी शुरू की जो आज हिंदी सिनेमा के कई बड़े सुपरस्टार्स की सुरक्षा का जिम्मा उठाती है। 

रोनित रॉय ने शराब की लत में शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी

रोनित रॉय ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने करियर के सबसे मुश्किल पढ़ाव पर बात की। उन्होंने कहा कि “यह भूख, गरीबी का नतीजा था। मैंने जिंदगी में जो भी बड़े कदम उठाए हैं, वे हताशा, निराशा और गरीबी से निकले हैं। एक समय था जब मेरी पहली फिल्म सिल्वर जुबली थी, और उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला। मुझे नहीं पता क्यों। मैं निराश हो गया। आज के समय में सिल्वर जुबली 100 से 150 करोड़ रुपये की फिल्म देने के बराबर है”। 

Ronit Roy opens up on how he kept his security agency afloat during  lockdown, with help from Karan, Amitabh, Akshay - Hindustan Times

उन्होंने आगे कहा- “आप उस तरह की फिल्म देकर भी बेरोजगार बैठ सकते हैं। मुझे कोई काम नहीं मिला। मैं बहुत डर गया था। मुझे किराया देना था, खुद का पेट भरना था। बिना पैसे के आप क्या करते? इसलिए मैंने गलत फिल्में साइन कीं, जो फ्लॉप हो गईं। मैं फिर से वहीं आ गया और मेरे पास कोई काम नहीं था”।

Advertisement

रोनित रॉय को कैसे आया सिक्योरिटी एजेंसी का ख्याल?

रोनित ने कहा कि “मुझे शराब की लत उसी हताशा की वजह से लगी जिसके बाद सारी चीजें बिगड़ती चली गईं। मेरी जिंदगी गटर में चली गई। मैं दोपहर शराब के नशे में उठता। इंडस्ट्री ने कहा कि मैं खत्म हो चुका हूं। मेरे पास भले ही खाने के लिए पैसे ना होते लेकिन शराब आ ही जाती थी”। 

तब रोनित के एक दोस्त ने उन्हें अपने नाम और फेस वैल्यू का इस्तेमाल करके कोई बिजनेस शुरू करने का सुझाव दिया। उनके दोस्त की एक सिक्योरिटी एजेंसी थी जहां जाकर वो काम सीखते और वहीं से उनकी खुद की एजेंसी की शुरुआत हुई।

Advertisement

जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई तो वो टीवी शो करने लगे। रोनित ने कहा कि ये सर्वाइल का सवाल था। फिर छोटे पर्दे पर उन्हें वो सफलता और पहचान मिली जिसके वो हकदार थे। उन्हें ‘अदालत’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘बंदिनी’ जैसे शो से अपार लोकप्रियता मिली जिसके बाद वो टीवी के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए। 

ये भी पढे़ंः 'नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म', पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में 9 साल बाद वापसी पर बवाल, विरोध में उतरीं MNS

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 18:09 IST