अपडेटेड 2 April 2025 at 12:45 IST
'नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म', पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में 9 साल बाद वापसी पर बवाल, विरोध में उतरीं MNS
मेकर्स ने फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर बीते दिन ही रिलीज किया है। इसके बाद फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Fawad Khan movie Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। मंगलवार (1 अप्रैल) को फवाद और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हुआ है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर बवाल भी शुरू हो गया। राज ठाकरे की पार्टी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वो फवाद की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।
इससे पहले फवाद खान साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए थे। उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में बैन कर दिया गया। हालांकि अब 9 साल के बाद फवाद बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं।
फवाद-वाणी की फिल्म का टीजर जारी
मेकर्स ने फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर बीते दिन ही रिलीज किया है। ये एक लव स्टोरी है। फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
महाराष्ट्र में नहीं रिलीज होंगे देंगे फिल्म- अमेय खोपकर
फिल्म का टीजर आते ही इसको लेकर हंगामा मचना शुरू हो गया है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ ही शिंदे गुट की शिवसेना ने विरोध किया है। MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा है कि महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
Advertisement
एक इंटरव्यू में अमय ने कहा कि हमें इस फिल्म की रिलीज के बारे में तब मालूम चला जब मेकर्स ने इसका ऐलान किया। हम साफ कर देना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर है। अमय ने कहा कि किसी भी हालत में ये फिल्म राज्य में रिलीज नहीं होगी। हम फिल्म को लेकर और जानकारी ले रहे हैं। जल्द ही इसको लेकर पूरा बयान जारी करेंगे। MNS नेता ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया।
संजय निरुपम का भी आया बयान
इसके अलावा शिंदे गुट के शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान के लिए नफरत व्यापक है। भारतीय दर्शक पाकिस्तान की कोई फिल्म देखना पसंद नहीं करते। कुछ लोग उत्सुकता से देखते भी हैं, तो पाकिस्तानी कलाकार भारत में कभी व्यापक सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास अगर इसको लेकर कोई नीति है, तो उसे लागू किया जाएं। पाकिस्तानी फिल्मों को रिलीज किया जाना चाहिए या उनके कलाकारों को यहां काम करने की इजाजत दी जानी चाहिए, इस पर सरकार को फैसला करना चाहिए।
Advertisement
इस दौरान संजय निरुपम ने पाकिस्तानी कलाकारों को सलाह देते हुए यह भी कहा कि वो भारतीय सिनेमा में घुसने से बेहतर है कि अपने ही देश में काम करें।
जान लें कि फवाद-वाणी की फिल्म की शूटिंग पिछले साल 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी। इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ से भारतीय सिनेमा में शुरुआत की थी। इसके बाद वो 2016 में आई शकुन बत्रा की फैमिली-ड्रामा ‘कपूर एंड संस’ में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए। फवाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी काम कर चुके हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 12:45 IST