अपडेटेड 13 September 2025 at 11:45 IST
Rise And Fall: लात-घूंसे चलाना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, अशनीर ग्रोवर ने जमकर लगाई क्लास; धकेलते हुए दी शो से बाहर करने की धमकी!
'राइज एंड फॉल' से सामने आए प्रोमो में अशनीर ग्रोवर अरबाज पटेल पर भड़कते दिखे। उन्होंने अरबाज को आरुष भोला संग भिड़ने पर लताड़ लगाई। यही नहीं, होस्ट ने एक्टर को शो से बाहर करने तक की चेतावनी दे डाली।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और दमदार कंटेस्टेंट्स की वजह से लाइमलाइट में आ गया है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच एक से बढ़कर एक टास्क भी हो रहे हैं। इन सबके बीच एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें होस्ट अशनीर अरबाज पटेल से काफी नाराज दिखे। अशनीर ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाने तक की भी चेतावनी दे डाली।
दरअसल, अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच भयंकर लड़ाई हुई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ पड़े। अब शो का फायरिंग प्रोमो सामने आया है जिसमें मंच पर अशनीर ग्रोवर के साथ अरबाज पटेल और आरुष भोला खड़े हैं। इस दौरान अशनीर अरबाज को फटकार लगा रहे हैं। प्रोमो में माहौल काफी गरम दिखा।
अरबाज पटेल पर भड़के अशनीर ग्रोवर
प्रोमो में अशनीर अरबाज से कहते हैं, 'जो तूने किया वो कोई प्राइड की बात नहीं है। मैं तुझे अभी भी एक मौका देता हूं। अगर तुझे सिर्फ तीन शब्द बोलने हैं तो क्या बोलेगा? जवाब में अरबाज कहते हैं, 'जो उखाड़ना है उखाड़ लो।' इतने में अशनीर अरबाज को धकेलते हुए कहते हैं 'निकल।'
तुझे बाहर निकाल दूंगा- अरबाज पटेल
अशनीर एक्टर पर भड़कते हुए कहते हैं, 'तुझे बोलने के लिए तीन शब्द कहते थे, आई एम सॉरी। जो उखाड़ना है उखाड़ लो। उखाड़ लेंगे तुझे, क्या कर लेगा। तमीज से बात कर रहे हैं, क्या समझ रहा है तू अपनी हाइट को? एक ही विनती कर रहा हूं वो भी इसलिए क्योंकि ये आखिरी चेतावनी है। तू अगर फिजिकल हुआ तो मैं वीकेंड पर नहीं आऊंगा। वीक डे पर आकर ही तुझे बाहर निकाल दूंगा।'
Advertisement
ट्रोलर्स के निशाने पर आए अशनीर ग्रोवर
इस प्रोमो के सामने आने के बाद अशनीर ग्रोवर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें सस्ता सलमान खान तक करार दिया है। वहीं कुछ ने उन पर बिग बॉस के होस्ट को कॉपी करने का आरोप लगाया।
क्या है 'राइज एंड फॉल' शो की खासियत?
बता दें कि हाल में दिए एक इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर ने अपने शो की खासियत बताई। उन्होंने कहा कि इस शो में लोग जो चीज इंटेरेस्टिंग पाएंगे वो कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी है। इसमें कोई टैबू नहीं है। हमारी क्लिन स्लेट है। और हम अच्छे कंटेस्टेंट्स के जरिये लोगों को अट्रैक्ट कर पाएंगे। मुझे लगता है कि यही बहुत बड़ा अंतर है।
Advertisement
शो में कुल कितने कंटेस्टेंट्स?
'राइज एंड फॉल' में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं। इसमें पवन सिंह (Pawan Singh), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), कीकू शारदा (Kiki Sharda), धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), अनाया बांगर (Anaya Bangar), आदित्य नारायण (Aditya Narayan), कुबरा सैत (Kubra Sait), नयनदीप रक्षित (Nayabdeep Rakshit), अरबाज पटेल (Arbaz Patel), आरुष भोला (Arush Bhola), अहाना कुमरा (Ahana Kumra), संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat), बाली (Bali), आकृति नेगी (Akriti Negi) और नूरिन शा (Noorin Sha) शामिल हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 11:24 IST