अपडेटेड 13 September 2025 at 10:16 IST

Bigg Boss 19: 'आप मुझे छू...', नेहल ने अमाल मलिक पर लगाया घटिया आरोप, तो सपोर्ट में उतरे भाई अरमान, बोले- मुश्किल होता है...

नेहल ने सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। अमाल ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद उन्होंने कई दफा नेहल से माफी भी मांगी।

Follow : Google News Icon  
Amaal Malik
Amaal Malik | Image: x

Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी बहसबाजी और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इन सबके बीच कुछ लेटेस्टे एपिसोड्स काफी विवादित रहे हैं। कैप्टेंसी टास्क के वक्त नेहल ने सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक पर कई आरोप लगाए जिससे वो परेशान हो गए। इन सबके बीच अरमान मलिक ने अपने भाई का हौसला बढ़ाया है।

सिंगर और सॉन्ग राइटर अरमान मलिक ने कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने भले ही सीधे तौर पर नेहल का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी है।

भाई अमाल पर उठी उंगली तो सपोर्ट में उतरे अरमान

अरमान मलिक ने अपने X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि अमाल शो में अपनी पहचान बना रहा है। उसे कभी-कभी उदास देखना मुश्किल होता है, लेकिन आप सभी का प्यार और अंदर के कुछ लोगों का भी, उसे मजबूत बनाए रखेगा।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान शुरू हुआ जिसमें टीम ए और टीम बी को अपने-अपने बोर्ड पर नाम लिखना था। इस दौरान एक टीम का मेंबर राइटर बनकर बोर्ड पर नाम लिखता तो दूसरी टीम का मेंबर डस्टर बनकर उन नामों को मिटाने की कोशिश करता।

Advertisement

अमाल ने कई दफा मांगी माफी

ऐसे में जब नेहल बोर्ड पर लिख रही थीं तो अमाल डस्टर बन उसे बोर्ड से मिटा रहे थे। इसी टास्क के दौरान नेहल ने अमाल पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। नेहल के इस आरोप से अमाल काफी परेशान हो गए और टास्क के बाद भी वो उनसे माफी मांगते रहे। हालांकि नेहल अपनी जिद्द पर अड़ी रहीं।

घरवालों ने किया अमाल का समर्थन 

अमाल ने सभी घरवालों से कहा कि उन्होंने नेहल को गलत तरीके से टच नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर घरवाले अमाल मलिक के सपोर्ट में उतरे। प्रणित मोरे ने नेहल को याद दिलाया कि ये पहले से ही मालूम था कि इस टास्क में लड़के भी होंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rise And Fall में गर्दा उड़ा रहे पवन सिंह, भोजपुरी गाने पर 14 साल छोटी 'हसीना' संग लगाए ठुमके; VIDEO VIRAL

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 10:16 IST