अपडेटेड 27 September 2025 at 19:27 IST

Rise And Fall: 'चढ़ क्यों रहा...?' बीच शो से निकाले गए आरुष भोला? यूट्यूबर पर झल्ला उठे अशनीर ग्रोवर

इस बार के सामने आए वीडियो में यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर आरुष भोला अशनीर ग्रोवर को पलटकर जवाब देते दिखे।

Follow : Google News Icon  
Rise And Fall
Rise And Fall | Image: Instagram

Aarush Bhola in Rise And Fall: 'बिग बॉस 19' को टक्कर दे रहा अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' दर्शकों को खूब भा रहा है। इस शो में भी दमदार मसाला देखने को मिल रहा है। अब शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें आरुष भोला शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर संग भिड़ते दिखे।

इस बार के सामने आए वीडियो में यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर आरुष भोला अशनीर ग्रोवर को पलटकर जवाब देते दिखे। इस दौरान माहौल देखते ही देखते गर्मा गया।

यूट्यूबर पर चिल्लाए होस्ट

क्या यूं कि अशीनर ग्रोवर ने यूट्यूबर आरुष भोला से कहा कि वो भाईचारे के चक्कर में बाली के चेले बन गए हैं। उनकी यही बात आरुष को रास नहीं आई और वो बिगड़ गए। उन्होंने होस्ट अशनीर से कहा कि ये बातें मत करना।

अशनीर ग्रोवर की बात पर झल्लाए आरुष

शो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में अशनीर आरुष से कहते दिखे, 'भाईचारे के चक्कर में बाली के चेले बन गए हैं।' उनकी इसी बात पर झल्लाए आरुष कहते हैं, 'एक होस्ट के तौर पर मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप गेम का कोई भी क्रिटिसिज्म दो, मगर ये बातें मत करना।'

Advertisement

मेरे ऊपर क्यों चढ़ रहा- अशनीर

आरुष की इस बात पर अशनीर आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा, 'भाई तू मेरे ऊपर क्यों चढ़ रहा है?' आरुष बोले, 'मैं चढ़ नहीं रहा। मैं ये कह रहा हूं कि ऐसी चीज मैं किसी से भी नहीं सुनूंगा चाहे वो कोई भी हो।'

आरुष को शो से किए गए बाहर?

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कैमरे को कुछ भी बोलूं। इसका मतलब ये नहीं कि आप मुझे भी बोलोगे।' आरुष की बात पर बौखलाए अशनीर ने कहा, 'तो फिर क्यों खेलने आया है। निकल जा यहां से।' गुस्से में आरुष बोले- 'हां, गेट खोलो।'

Advertisement

अब ये क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आरुष भोला शो में रहेंगे या बीच में ही उनका सफर खत्म हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'दोगले दिख रहे...', अमाल मलिक के बर्ताव पर फूटा गौहर खान का गुस्सा, होस्ट के सामने लगाई क्लास
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 19:27 IST