अपडेटेड 27 September 2025 at 17:39 IST

Bigg Boss 19: 'दोगले दिख रहे...', अमाल मलिक के बर्ताव पर फूटा गौहर खान का गुस्सा, होस्ट के सामने लगाई क्लास

'बिग बॉस' के अपकमिंग वीकेंड के वार एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। इसमें गौहर खान आवेज को आईना और अमाल मलिक पर भड़कती दिखीं।

Follow : Google News Icon  
Amaal Mallik
Amaal Mallik | Image: Instagram

Gauhar Khan on Amaal Malik: 'बिग बॉस 19' इस वक्त चर्चा में है। हफ्तेभर के ड्रामे के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया जब शो के होस्ट सलमान खान लेखा-जोखा करेंगे। इस बार का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। इसमें एक ओर जहां सलमान अमाल मलिक को लताड़ते दिखेंगे, तो वहीं गौहर खान भी सिंगर-कंपोजर को फटकार लगाती नजर आएंगी।

'बिग बॉस' के अपकमिंग वीकेंड के वार एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। प्रोमो में सलमान खान आवेज दरबार से कहते दिखे कि 'मैं आपकी तभी मदद कर सकता हूं, जब आप अपनी मदद खुद करें। जैसे आप पूरे हफ्ते अपने मुद्दों पर कुछ नहीं बोले। मैं उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।'

गौहर खान ने देवर से की कौन सी शिकायत?

इसके बाद गौहर खान एंट्री लेते दिखती हैं। वो आवेज से शिकायत करते हुए कहती हैं कि ‘आपको यहां पर क्या हो रहा है। अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा। आप उन मुद्दों पर चुप हो, जहां पर सचमुच आपको बोलना चाहिए। अगर आप नहीं बोलेंगे तो इस शो में रहने का कोई चांस ही नहीं है।’

अमाल से बोलीं गौहर- आपका कैरेक्टर दोगला…

इस दौरान गौहर खान काफी हाइपर नजर आती हैं। वो आगे सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक से कहती हैं कि 'आपका कैरेक्टर दोगला आ रहा है और आप किसी के नहीं हैं।'

Advertisement

अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान

इससे पहले सलमान खान बेहद गुस्से में अमाल मलिक पर भड़कते दिखे। उन्होंने अमाल से कहा, 'जब आप यहां पर आए थे तो आपने बोला था कि आप अपनी इमेज क्लियर करने आए हैं, लेकिन वो बिल्कुल नहीं हो रही। हर बात में गालियां देना, फैमिली पर जाना। आपके फैंस में बच्चे भी शामिल हैं ना। आप चाहते हैं कि वो इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करें। ये लड़का बहुत टेलैंटेड है। अपने हुनर को बर्बाद मत करो। मैं चाहता हूं कि आप एक विनर की तरह शो से बाहर आएं। सलमान की डांट सुन अमाल का चेहरा उतर गया और वो खामोशी से सहमति जताते दिखे।  

प्रोमो देख एक्साइटेड हुए दर्शक

हाइवोल्टेड ड्रामे से भरे प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं। यही नहीं, प्रोमो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Advertisement

शो से बाहर होंगे आवेज दरबार

ऐसी चर्चा है कि इस हफ्ते आवेज दरबार घर से बेघर हो जाएंगे। वहीं नीलम गिरी को सीक्रेट रूम में भेजा गया है। अब शो से किसका सफर खत्म होगा जानने के लिए वीकेंड का वार देखना होगा।

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: 'मैं अकेली होती हूं तो...', किसके लिए फफक-फफक कर रोईं धनश्री वर्मा?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 September 2025 at 17:39 IST