अपडेटेड 8 September 2025 at 18:54 IST

गणपति उत्सव के बाद अब थाईलैंड वेकेशन, तलाक के बाद राजीव-चारू की ऐसी बॉन्डिंग देख फैंस हुए कन्फ्यूज

Rajeev Sen-Charu Asopa: एक्स कपल राजीव सेन और चारू असोपा ने हाल ही में गणेश चतुर्थी साथ में मनाई थी। अब एक्स कपल अपनी बेटी जियाना के साथ थाईलैंड वेकेशन पर निकल चुका है।

Follow : Google News Icon  
Rajeev Sen-Charu Asopa
Rajeev Sen-Charu Asopa | Image: instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Rajeev Sen-Charu Asopa: एक्स कपल राजीव सेन और चारू असोपा एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। कुछ ही दिन पहले की बात है जब दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा रहे थे और तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। हालांकि, अब दोनों एक साथ अपनी बेटी जियाना के लिए थाईलैंड की वेकेशन पर निकल चुके हैं।

राजीव सेन और चारू असोपा ने 2019 में धूमधाम से शादी की थी लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया। दोनों बहुत कोशिश करते हैं कि अपनी बेटी को एक नॉर्मल बचपन दे सकें। 

राजीव सेन और चारू असोपा गए थाईलैंड 

राजीव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसने फैंस को उलझन में डाल दिया। इस फोटो में उनकी एक्स वाइफ चारू और बेटी जियाना नजर आ रही हैं। तीनों वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड गए हैं। ये फोटो एयरपोर्ट पर ली गई थी जिसके साथ राजीव ने कैप्शन में लिखा- ‘हम थाईलैंड जा रहे हैं। दुबई और हांगकांग के बाद जियाना की तीसरी इंटरनेशनल ट्रिप’। 

बता दें कि हाल ही में राजीव सेन और चारू असोपा एक साथ गणेश चतुर्थी मनाने हुए भी देखे गए थे। राजीव अपनी मां शुभ्रा सेन के साथ बीकानेर गए थे जहां चारू अपनी बेटी जियाना के साथ रहती हैं। वहां एक्स-कपल ने एक साथ मिलकर गणपति उत्सव मनाया।

Advertisement

क्या फिर साथ आ रहे राजीव सेन और चारू असोपा?

उस समय भी राजीव ने अपनी एक्स वाइफ के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें दोनों एक-दूसरे को बड़े प्यार से निहारते नजर आ रहे थे। तब भी फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए थे और लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए पूछने लगे कि क्या दोनों के बीच फिर से सब ठीक हो रहा है। लोगों ने ये भी लिखा कि कैसे इतना प्यार तो शादीशुदा कपल के बीच भी नहीं होता जितना तलाक के बाद इनके बीच दिख रहा है।

गौरतलब है कि चारू ने पहले अपने व्लॉग में बताया था कि राजीव जियाना के पिता हैं और वो दोनों को मिलने से नहीं रोक सकतीं। उन्होंने ये भी बताया था कि अपनी बेटी जियाना की खातिर ही वो अपने एक्स हस्बैंड के साथ दुबई ट्रिप पर गई थीं। जियाना की खातिर ही एक्स कपल कुछ फंक्शन साथ में अटेंड करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बालकनी में खड़ीं सोनाक्षी सिन्हा पर पति जहीर ने फेंकी ऐसी चीज, हैरान रह गईं एक्ट्रेस, चिल्लाकर बोलीं- पागल हो क्या

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 18:54 IST