अपडेटेड 28 November 2025 at 09:38 IST

‘वो जिंदा थी, ब्लैक सैटिन ड्रेस में…’; जब राहुल ने गर्लफ्रेंड Pratyusha Banerjee को लटके हुए पाया, सालों बाद किया खुलासा

Pratyusha Banerjee Suicide: ‘बालिका वधु’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के 9 साल बाद उनके एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उनके साथ हुई आखिरी फोन कॉल को याद किया।

Follow : Google News Icon  
Rahul Raj Singh on Pratyusha Banerjee Suicide
Rahul Raj Singh on Pratyusha Banerjee Suicide | Image: instagram

Pratyusha Banerjee Suicide: ‘बालिका वधु’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनकी मौत उनके करोड़ों चाहनेवालों के लिए एक बड़ा झटका थी। उस समय 24 साल की प्रत्यूषा की मौत का इल्जाम उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर लगा था जिन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा। अब राहुल ने सालों बाद इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ दी है।

राहुल ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उन्होंने प्रत्यूषा को उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका हुआ पाया था, तब वो जिंदा थीं। उन्होंने दावा किया कि प्रत्यूषा अपने पिता के रवैये से काफी परेशान थीं। 

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत पर बोले राहुल

राहुल ने इंटरव्यू में बताया कि “जब हम मिले थे, तब वह बहुत ही खराब स्थिति में थी। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए हम इमोशनली अटैच हुए और उनके निधन से पहले लगभग 10 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया। उनकी हालत ठीक नहीं थी क्योंकि उनके पिता बहुत बुरे इंसान थे। वह उनके साथ दुर्व्यवहार करते जिसका उनपर गहरा असर पड़ा था। ये उन्हें तोड़ देता था”।

S

उन्होंने आगे खुलासा किया कि वो फ्लैट में पहुंचने वाले पहले इंसान थे और उन्होंने ताला बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोलने की कोशिश की। राहुल ने कहा कि “जब मैंने दरवाजा खोला और ऊपर देखा तो प्रत्यूषा एक ब्लैक सैटिन ड्रेस में लटकी हुई थी। वो बहुत बुरा था। मैंने हिम्मत जुटाई और उन्हें अस्पताल ले गया। तबतक वो जिंदा थी। मैंने उन्हें CPR देने की भी कोशिश की लेकिन वो बच नहीं पाईं”।

Advertisement

प्रत्यूषा से आखिरी फोन कॉल पर क्या बात हुई?

राहुल ने प्रत्यूषा के साथ अपनी आखिरी फोन कॉल को भी याद किया। उन्होंने खुलासा किया कि “मौत से 2-3 दिन पहले, उनकी और उनके पिता के बीच बात हुई थी जिसमें गालीगलौज भी हुई। मैंने उनसे पूछा कि ‘तुम्हें इतना बुरा क्यों लग रहा है’, उन्होंने कहा कि उन्हें गाली सुनना पसंद नहीं है। उनके पिता उन्हें गाली दे रहे थे”।

राहुल ने आगे दावा किया कि “प्रत्यूषा मुझसे कहती थी, 'मैं कमा रही हूं और मेरे पिता सारा पैसा शराब पीकर उड़ा रहे हैं।' यह कितना बुरा है? यह लोगों के दिमाग पर असर डालता है।”

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'Tere Ishk Mein' Cast Fees: धनुष ने ली कृति सेनन से तीन गुना ज्यादा फीस! तमिल सुपरस्टार का चार्ज जान हो जाएंगे हैरान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 09:38 IST