
अपडेटेड 28 November 2025 at 08:34 IST
'Tere Ishk Mein' Cast Fees: धनुष ने ली कृति सेनन से तीन गुना ज्यादा फीस! तमिल सुपरस्टार का चार्ज जान हो जाएंगे हैरान
'Tere Ishk Mein' Cast Fees: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' लंबा इंतजार कराने के बाद आज आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बीच, चलिए जान लेते हैं कि इसके मेन लीड ने कितनी फीस ली है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'तेरे इश्क में' को लोग ‘रांझणा पार्ट 2’ कहकर बुला रहे हैं। इसमें शंकर और मुक्ति की इंटेंस लव स्टोरी दिखाई गई है।
Image: instagram
अब धनुष और कृति सेनन की फीस को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट की माने तो, साउथ एक्टर ने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये लिए हैं।
Image: youtubeAdvertisement

वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने 'तेरे इश्क में' के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस ली है। अगर ये खबरें सही हैं तो यानि धनुष ने कृति से तीन गुना ज्यादा चार्ज किया है।
Image: Screengrab
धनुष और कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अबतक सामने आए अर्ली रिव्यू की माने तो, लवर बॉय के रोल में धनुष ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।
Image: YoutubeAdvertisement

जिस तरह फिल्म को लेकर हाइप है और जैसे इसने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर ली थी, उसे देखकर लग रहा है कि 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी।
Image: XPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 08:34 IST