अपडेटेड 16 December 2025 at 22:38 IST

Bigg Boss OTT 3 और 'नागिन 6' की इस फेमस एक्ट्रेस की मां का निधन, भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

Poulomi Das Mother Pass Away : एक्ट्रेस पौलमी दास की मां का निधन हो गया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्दभरा पोस्ट शेयर किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Poulomi Das Mother Pass Away
Poulomi Das Mother Pass Away | Image: instagram

Poulomi Das Mother Pass Away : 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट और 'नागिन 6' की एक्ट्रेस पौलमी दास की मां मनीषा दास का निधन हो गया है। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थीं, उनकी मां ने अब दुनिया से अलविदा कह दिया है। परिवार ने भावुक शब्दों में अपने दुख और मां की संघर्षपूर्ण जर्नी को शेयर किया है।

पौलमी दास पर टूटा दुखों का पहाड़

एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने लिखा कि उनकी मां काफी समय से बीमारी से लड़ रही थीं। इलाज के दौरान उन्होंने कभी अपनी तकलीफ को जाहिर नहीं किया और बेहद शांत स्वभाव के साथ हर मुश्किल का सामना करती रहीं। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वह शांति में हैं। उनके पोस्ट में आगे लिखा है कि किसी अपने को दर्द में देखना लाइफ को हमेशा के लिए बदल देता है। इस कठिन दौर ने उन्हें मेंटली मजबूती, सब्र और निस्वार्थ प्रेम का असली मतलब समझाया है। मां ने पूरी हिम्मत और गरिमा के साथ आखिरी सांस तक संघर्ष किया है।

'मां को अब दर्द से मुक्ति मिली'

पौलमी दास ने कठोर शब्दों में आगे लिखा है कि उनकी मां के जाने से परिवार का दिल बेहद भारी है, लेकिन इस बात से सुकून जरूर है कि अब उन्हें किसी तरह का दर्द सहना नहीं पड़ेगा। परिवार का मानना है कि उनकी मां ने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई काफी शांती से लड़ी है। परिवार ने इस मुश्किल समय में साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि दुआओं, संदेशों और अपनापन दिखाने वाले हर व्यक्ति का सहयोग उनके लिए बेहद अहम रहा है।

पौलमी दास वर्कफ्रंट

पौलमी दास एक इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपनी एक्टिंग और रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' में भी हिस्सा लिया और कई टीवी शो जैसे 'दिल ही तो है', 'नागिन', 'बेकाबू', 'सुहानी सी एक लड़की' और 'कार्तिक पूर्णिमा' में काम किया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सनी देओल से लेकर दिलजीत दोसांझ तक, जानिए किसने ली कितनी भारी फीस

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 22:38 IST