Advertisement

अपडेटेड 7 June 2025 at 19:12 IST

Pooja Banerjee: दूसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी, बेटे को दिया जन्म, पूरा हुआ परिवार

Pooja Banerjee Welcomes Baby Boy: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Pooja Banerjee welcomes second child
Pooja Banerjee welcomes second child | Image: Instagram

Pooja Banerjee Welcomes Baby Boy: 'कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल (Sandeep Sejwal) के घर किलकारी गूंजी है। पूजा दूसरी बार मां बन चुकी हैं। उन्होंने 7 जून को बेटे को जन्म दिया है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल को बधाई दे रहे हैं।

पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल ने शनिवार को अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। कपल ने तो अभी तक सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन टेली चक्कर ने यह खबर साझा की है। 

पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म

जबसे खबर सामने आई है कि पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बन चुकी हैं, तबसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग चुका है। पूजा ने इस साल 28 मार्च को अनाउंस किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने मैटरनिटी शूट की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके साथ उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी सना सेजवाल जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली है। 

उसके बाद से ही पूजा लगातार सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रही हैं जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। अपने आखिरी पोस्ट में पूजा ने येलो साड़ी में फोटोशूट कराया था जिसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी की थी। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था। 

दूसरी बार मां बनीं पूजा बनर्जी 

पूजा बनर्जी ने 2017 में संदीप सेजवाल से शादी रचाई थी जो एक प्रोफेशनल स्विमर हैं। फिर शादी के करीब पांच साल बाद मार्च 2022 में अपनी पहली संतान, अपनी बेटी सना को जन्म दिया था। अब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है। उन्हें आखिरी बार 2023 के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में देखा गया था। तब से, पूजा बनर्जी ने एक्टिंग से दूरी बना रखी है। 

ये भी पढ़ेंः Spirit से बाहर होने के बाद दीपिका के हाथ लगी 800 करोड़ी फिल्म, अल्लू अर्जुन संग जमेगी जोड़ी; धमाकेदार अनाउंसमेंट VIDEO जारी

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 19:12 IST