अपडेटेड 11 August 2025 at 11:17 IST

Pati Patni Aur Panga: मंगेतर के टैटू गुदवाने पर अविका गौर हुईं भावुक, जानें किसने जीता और किसने छोड़ा

Pati Patni Aur Panga: शो 'पति पत्नी और पंगा' में 4 पतियों ने टैटू टास्क में टैटू को गुदवाया। वहीं दो कपल ने इस टास्क को ठुकरा दिया।

Follow : Google News Icon  
Pati Patni Aur Panga
Pati Patni Aur Panga | Image: Instagram

Pati Patni Aur Panga: टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का नया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने बतौर होस्ट कपल्स को अलग-अलग टास्क और रियलिटी चेक कराया। इसी तरह से बीते एपिसोड में भी 6 कपल्स को टैटू टास्क दिया गया। लेकिन इसमें भी कुछ जोड़ियों ने इसे करने से मना कर दिया। वहीं, कुछ ने इसे पूरी तरह से निभाया। मंगेतर के टैटू गुदवाने पर अविका गौर उर्फ 'बालिका वधू' को इमोशनल होते हुए देखा गया।

टास्क में मिली रोमांटिक चुनौती

'पति पत्नी और पंगा' में शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने जिन कपल्स को टास्क दिया उस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, गुरमीत चौधरी-देबिना, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता और हिना खान और रॉकी जायसवाल का नाम शामिल है।

किसने टास्क करने से किया इनकार?

होस्ट द्वारा दिए गए टैटू टास्क में पतियों और मंगेतर को टैटू बनवाना था। इसमें सभी कंटेस्टेंट ने टास्क के लिए हामी भर दी। वहीं कुछ कपल ने इसे करने से साफ इंकार कर दिया। टास्क देने के दौरान ही हीना और रॉकी ने बोला की वह दोनों अपनी बॉडी पर इंक कभी नहीं कराएंगे। वहीं कॉमेडियन सुदेश लहरी ने भी टैटू बनवाने से मना कर दिया। इसके बाद सिर्फ चार जोड़ों ने ही इस टास्क को पूरा किया।

इन सितारों ने गुदवाए खास टैटू

गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी की डेट ऑफ बर्थ को हाथ पर बतौर टैटू बनवाया। पवन कुमार ने पत्नी गीता फोगाट का नाम हाथ पर अंकित कराया। मिलिंद चंदवानी ने मंगेतर अविका गौर का नाम टैटू करवाया, जिसे देखकर अविका काफी इमोशनल हो गईं। अभिनव शुक्ला ने अपनी दो बेटियों जीवा और ईदा के नाम हाथ पर गुदवाए। जिन्होंने टास्क पूरा किया, उन्हें इनाम स्वरूप दो-दो लड्डू, पॉइंट्स के रूप में दिए गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Udaipur Files Day 3: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्म
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 11:16 IST